केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल की Z सिक्योरिटी हटी, अखिलेश के खिलाफ प्रचार के दौरान हुआ था हमला

चुनावों के दौरान बघेल के काफिले पर हमला हुआ था, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड सिक्योरिटी दे दी थी। यह हमला उस वक्त हुआ था, जब बघेल चुनाव प्रचार करके लौट रहे थे। अतीकुल्लापुर गांव के पास उनके काफिले पर कुछ लोगों के समूह ने लाठियों, और पत्थरों से हमला कर दिया था। जांच में सामने आया था कि लोग पहले से घात लगाकर बैठे थे और मंत्री का काफिला आते ही उन पर हमला कर दिया। 

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) की जेड सिक्योरिटी हटा दी है। अब बघेल के पास पहले की तरह वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा रहेगी। बघेल को यह सुरक्षा इसलिए दी गई थी क्योंकि वे उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। केंद्रीय मंत्री अखिलेश ये 67,504 वोटों से हार गए। 

हमले के बाद मिली थी जेड सिक्योरिटी
विधानसभा चुनावों के दौरान बघेल के काफिले पर हमला हुआ था, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड सिक्योरिटी दे दी थी। यह हमला उस वक्त हुआ था, जब बघेल चुनाव प्रचार करके लौट रहे थे। अतीकुल्लापुर गांव के पास उनके काफिले पर कुछ लोगों के समूह ने लाठियों, और पत्थरों से हमला कर दिया था। जांच में सामने आया था कि लोग पहले से घात लगाकर बैठे थे और मंत्री का काफिला आते ही उन पर हमला कर दिया। हमले में मंत्री का गड़ियां क्षतिग्रस्त हुई थीं, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई थी। इसके बाद बघेल ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी। सुरक्षा पर खतरा देखते हुए उन्हें जेड सिक्योरिटी मुहैया कराई गई थी। यह सिक्योरिटी 10 मार्च तक के लिए दी गई थी। चुनाव नतीजे आने के बाद जेड सिक्योरिटी हटा ली गई।  
 
यह भी पढ़ें हिजाब विवाद: HC के फैसले के बाद आए रियेक्शन-किसी ने गुमराह किया था, कुछ जगहों पर नाराजगी दिखी

मुलायम से सीखी राजनीति, माया की पार्टी में भी रहे
एसपी सिंह बघेल कभी उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे। वह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा में तब तैनात थे, जब मुलायम मुख्यमंत्री हुआ करते थे। बघेल ने मुलायम सिंह यादव से राजनीति के दांव-पेच भी सीखे और सपा के टिकट पर जीतकर 1998, 1999, 2004 में लोकसभा भी पहुंचे। 2010 में वे बसपा आ गए और 2014 में उन्होंने भाजपा जॉइन की। भाजपा के टिकट पर पहले 2017 में टूंडला से विधानसभा चुनाव जीते और फिर 2019 में आगरा से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की। अभी बघेल आगरा से सांसद हैं। वह केंद्र में कानून एवं न्याय राज्य मंत्री हैं। यूपी चुनावों में भाजपा ने उन्हें अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में उतारा था।   

यह भी पढ़ें 12 से 14 साल के बच्चों को लगेगी बायोलॉजिकल ई की कार्बेवैक्स, जानें क्या है ये वैक्सीन और कितनी डोज लगेंगी

Share this article
click me!

Latest Videos

गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला
Ravichandran Ashwin Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं रविचंद्रन अश्विन, जानें कितनी है नेटवर्थ
One Nation One Election: Lok Sabha में Amit Shah और Gaurav Gogoi की हो गई भिड़ंत
Sanjay Singh का चढ़ा पारा, BJP को खुलेआम दे डाली धमकी #Shorts
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने