बड़ी बहन के आने पर होगा उन्नाव रेप पीड़िता का अंतिम संस्कार, दादा- दादी के बगल में किया जाएगा दफन

उन्नाव रेप पीड़िता के शव को घर से एक किमी दूर खेत में स्थित उनके दादा-दादी की समाधि के पास ही दफनाया जाएगा। शव गांव में पहुंचते ही परिजनों में रोना-धोना मच गया। इसके साथ ही मृतका का परिवार प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिलने पर अड़ गया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2019 3:24 AM IST

उन्नाव. उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के शव को शनिवार देर शाम दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से उसके गांव लाया गया। जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को पीड़िता का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिजनों को मृतका के बड़ी बहन के गांव पहुंचने का इंतजार है। वह पूणे से उन्नाव आ रही हैं। बताया जा रहा है कि पीड़िता के शव को घर से एक किमी दूर खेत में स्थित उनके दादा-दादी की समाधि के पास ही दफनाया जाएगा। शव गांव में पहुंचते ही परिजनों में रोना-धोना मच गया। इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनाती की गई हैं। दमकल की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं. वहीं, गांव में पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सुबह से ही डेरा डाले हुए हैं। 

सीएम से मिलने की मांग पर अड़ा परिवार 

उन्नाव में हुए विभत्स घटना के बाद मृतका का परिवार प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिलने पर अड़ गया है। परिजनों का कहना है कि सीएम से मिलने के बाद ही मृतका का अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरतलब है कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीड़ित परिवार से शनिवार को मुलाकात की थी। वहीं, सांसद साक्षी महाराज और योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी परिजनों से मुलाकात की थी और कार्रवाई का भरोसा दिया था

शुक्रवार की रात हुआ था निधन 

48 घंटे तक लगातार चले उपचार के बाद पीड़िता का शुक्रवार को इलाज के दौरान देर रात 11:40 बजे निधन हो गया था।  पीड़िता की मौत गंभीर रूप से जलने की वजह से हुई। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपये और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर देने का ऐलान किया है। 

आरोपियों को छोड़ेंगे नहीं

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। सीएम योगी ने कहा कि घटना अत्यंत बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बच्ची की मौत पर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हम इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेंगे। 

Share this article
click me!