पूर्व सीएम कल्याण सिंह को देखने अस्पताल पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा, कहाः पीएम मोदी हैं काफी चिंतित

पिछले साल सितंबर में कल्याण सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे। उसके बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। पीजीआई में हालत स्थिर होने के बाद उन्हें गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में स्थित यशोदा अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। करीब एक महीने के इलाज के बाद वो अक्टूबर में डिस्चार्ज हो गए थे। कल्याण सिंह बीजेपी के कद्दवार नेताओं में शुमार हैं। वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा राजस्थान के राज्यपाल भी रह चुके हैं।

लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का हालचाल लेने गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे। नड्डा के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित यूपी सरकार के कई मंत्री और नेता भी थे। बीते शनिवार को तबीयत बिगड़ने पर उनको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूर्व सीएम कल्याण सिंह 89 साल के हैं। राममंदिर आंदोलन के प्रमुख नेताओं में शुमार कल्याण सिंह की सरकार को बाबरी विध्वंस के बाद बर्खास्त कर दिया गया था। 
कल्याण सिंह को देखने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी उनकी सेहत को लेकर काफी परेशान हैं। इसलिए हम उनको देखने आए हैं। हम उनके जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। दवाइयां कारगर साबित हो रही हैं। 

पीएम मोदी भी कर चुके हैं बेटे से बात

Latest Videos

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बेटे राजवीर को फोन कर कल्याण सिंह का हालचाल जाना था। प्रधानमंत्री ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन कर उनके इलाज के लिए बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध करने को कहा है। 
रविवार को योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। 

ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक के बाद हालत गंभीर

शानिवार दोपहर में उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी थी। डॉक्टरों के मुताबिक उनके शरीर में सूजन की शिकायत है। उनकी हालत गंभीर हो गई है। जांच के बाद पता चला है कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक और माइनर हार्ट अटैक भी आया है। वह पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्हें क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में रखा गया है।
लोहिया अस्पताल मेडिकल सुपरीटेडेंट डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि 27 जून को पैरोटेड ग्लैंड में संक्रमण के बाद कल्याण सिंह को भर्ती कराया गया था, उन्हें ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक आया था। 

कोरोना को हरा चुके हैं कल्याण सिंह

पिछले साल सितंबर में कल्याण सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे। उसके बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। पीजीआई में हालत स्थिर होने के बाद उन्हें गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में स्थित यशोदा अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। करीब एक महीने के इलाज के बाद वो अक्टूबर में डिस्चार्ज हो गए थे। कल्याण सिंह बीजेपी के कद्दवार नेताओं में शुमार हैं। वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा राजस्थान के राज्यपाल भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 

'दीदी' की 'दादा' से मुलाकात: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अचानक पहुंची बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली के घर

जब चंद्रशेखर ने पाकिस्तान से कहा-कश्मीर आपको दिया, नवाज शरीफ देने लगे दुहाई

लोन देने में नियमों की अनदेखी करने पर चौदह बैकों पर आरबीआरई का डंडा, भरना होगा जुर्माना

ट्विटर मानेगा भारतीय आईटी कानून, कोर्ट की फटकार के बाद आया रास्ते पर

Tokyo Olympic 2021: खेल प्रेमियों को झटका, जापान ने टोक्यो में लगाई इमरजेंसी, बिना दर्शकों के ही इस बार ओलंपिक

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज