UPI से पेमेंट करने वाले हो जाएं सावधान! कल से होने वाला है बड़ा बदलाव, जानें सबकुछ

Published : Jul 31, 2025, 02:28 PM IST
UPI Rules From 1 August 2025

सार

1 August UPI New Changes: 1 अगस्त से UPI से जुड़े कुछ अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है। ये बदलाव NPCI की ओर से किए जा रहे हैं, ताकि सिस्टम पर लोड कम हो और पेमेंट प्रोसेस और भी तेज हो सके।

August UPI New Changes: अगर आप PhonePe, Google Pay या Paytm जैसे UPI ऐप्स से रोजाना पेमेंट करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। 1 अगस्त से UPI सिस्टम में कुछ नए बदलाव होने जा रहे हैं, जो आपका पेमेंट एक्सपीरियंस थोड़ा बदल सकते हैं। NPCI ने ये बदलाव UPI पर बढ़ते लोड को कम करने और ट्रांजैक्शन को और तेज बनाने के लिए किए हैं, खासकर जब सबसे ज़्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हों।

अब दिन में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेंगे

अगस्त से UPI ऐप्स में एक नया नियम लागू हो रहा है। अब आप किसी भी UPI ऐप पर एक दिन में सिर्फ 50 बार ही अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाएंगे। यह गिनती 24 घंटे की होगी और इसमें सिर्फ वो बार गिने जाएंगे जब आपने खुद से बैलेंस चेक किया हो। इसके अलावा, अब UPI ऐप्स खुद-ब-खुद बैलेंस चेक नहीं कर सकेंगी यानी बैकग्राउंड में ऑटोमैटिक बैलेंस चेक बंद हो जाएगा।

 सिर्फ 25 बार ही देख सकेंगे बैंक अकाउंट की लिस्ट

1 अगस्त से एक नया नियम लागू हो रहा है। अब अगर आप UPI ऐप पर अपने मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट की लिस्ट देखना चाहते हैं, तो आप यह काम दिन में सिर्फ 25 बार ही कर पाएंगे। इस लिमिट का मकसद सिस्टम पर दबाव कम करना है ताकि ऐप्स तेज़ और बेहतर तरीके से काम कर सकें।

 ऑटो-पेमेंट अब तय समय पर ही होगा

अगर आप EMI या OTT सब्सक्रिप्शन के लिए UPI ऑटो-डेबिट का इस्तेमाल करते हैं, तो अब यह पेमेंट दिन में किसी भी समय नहीं होगा। नए नियम के अनुसार, ये पेमेंट अब सिर्फ सुबह 10 बजे से पहले या रात 9:30 बजे के बाद ही किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: MP में बारिश की दिल दहला देने वाली तस्वीर: बाढ़ में बहे चाचा-भतीजे के शव लिपटे मिले

 सिर्फ 4 बार ही कर पाएंगे कोशिश

1 अगस्त से लागू हो रहे नए UPI नियमों के तहत अब EMI, बिल या सब्सक्रिप्शन जैसे ऑटो-डेबिट पेमेंट अगर फेल होते हैं, तो उन्हें पूरा करने के लिए सिस्टम को सिर्फ 4 मौके ही मिलेंगे।

ऐप्स और बैंकों पर हो सकती है कार्रवाई

NPCI ने सभी बैंकों और पेमेंट ऐप्स को साफ तौर पर कहा है कि ये नए UPI नियम 31 जुलाई तक लागू कर दिए जाएं। अगर कोई बैंक या ऐप इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें