दोनों देशों के बीच 3 अरब डॉलर की डिफेंस डील हुई, अमेरिका से अपाचे, एमएच-60 हेलिकॉप्टर खरीदेगा भारत

भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई। इस बैठक में तीन समझौते हुए। इसमें 21.5 हजार करोड़ रुपए का रक्षा समझौता अहम है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2020 7:16 AM IST / Updated: Feb 25 2020, 03:06 PM IST

नई दिल्ली. भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई। इस बैठक में तीन समझौते हुए। इसमें 21.5 हजार करोड़ रुपए का रक्षा समझौता अहम है। इसके तहत भारत अमेरिका से अपाचे और एमएच-60 रोम्यो हेलिकॉप्टर खरीदेगा। ये हेलिकॉप्टर पानी में छिपी पनडुब्बियों को भी निशाना बना सकता है। इसके अलावा हेल्थ और मेडिकल के क्षेत्र में भी अहम समझौते हुए।

द्विपक्षीय वार्ता में डिफेंस सिक्योरिटी, एनर्जी, टेक्नोलॉजी कॉ-ऑपरेशन और ट्रेड रिलेशन पर भी चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति ट्रम्प और उनके डेलीगेशन का भारत में एक बार फिर हार्दिक स्वागत है। मुझे विशेष खुशी है की इस यात्रा पर वो अपने परिवार के साथ आए हैं। पिछले आठ महीनों में राष्ट्रपति ट्रम्प और मेरे बीच ये 5वीं मुलाकात है।

पीएम मोदी के बयान की बड़ी बातें

- पीएम मोदी ने कहा, कल मोटेरा में राष्ट्रपति ट्रम्प का ऐतिहासिक स्वागत हमेशा याद रखा जाएगा। कल ये फिर से स्पष्ट हुआ कि अमेरिका और भारत के संबद्ध सिर्फ दो सरकारों के बीच नहीं हैं, बल्कि जन केंद्रित है। यह संबंध, 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण समझौतों में है।  
- पीएम ने कहा, आज राष्ट्रपति ट्रम्प और मैंने हमारे सम्बन्धों को Comprehensive Global Strategic Partnership के स्तर पर ले जाने का निर्णय किया है।
- 'आतंक के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराने के लिए आज हमने अपने प्रयासों को और बढ़ाने का निश्चय किया है।'
- 'ट्रम्प ने ड्रग्स और ओपी-ऑयड क्राइसिस से लड़ाई को प्राथमिकता दी है। आज हमारे बीच ड्रग ट्रैफिकिंग, नार्को टेररिज्म  और ऑर्गेनाइज्ड क्राइम जैसी गम्भीर समस्याओं के बारे में एक नए तंत्र पर भी सहमति हुई है।'
- पिछले तीन सालों में हमारे द्विपक्षीय व्यापार में डबल डिजिट ग्रोथ हुई है, और वह ज्यादा संतुलित भी हुआ है। भारत और अमरीका की इस स्पेशल मित्रता की सबसे महत्वपूर्ण नींव हमारे देशों के लोगों के रिश्ते हैं।  

ट्रम्प के बयान की बड़ी बातें 

- ट्रम्प ने कहा, 'भारतीयों की मेहमाननवाजी याद रहेगी। मोदी यहां बेहतरीन काम कर रहे हैं। गांधीजी के आश्रम में हमें खास अनुभूति हुई। आज राष्ट्रपति कोविंद हमें एक भोज दे रहे हैं। मोदी के साथ बातचीत में 3 अरब डॉलर (21.5 हजार करोड़ रुपए) के रक्षा सौदे को सहमति दी है। इन समझौतों में अपाचे और एमएच-60 रोमियो हेलिकॉप्टर भी शामिल हैं, जो दुनिया में सबसे बेहतर हैं।
- 'दोनों देश आतंकवाद को खत्म करने के लिए काम करेंगे। अमेरिका संतुलित ट्रेड के लिए प्रतिबद्ध है। हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
- 'आज हमारी चर्चा में पीएम मोदी और मैंने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से अपने नागरिकों की रक्षा के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता जताई। इस प्रयास में अमेरिका पाकिस्तान के साथ भी काम कर रहा है ताकि उसकी धरती पर सक्रिय आतंकवादियों का सामना किया जा सके।'
- उन्होंने कहा, ''जब से मैंने सत्ता संभाली है, तब से अमेरिका का निर्यात बढ़ा है, इसके लिए मोदी का शुक्रिया। मेरे कार्यकाल में भारत के साथ 60% व्यापार बढ़ा है। अमेरिका भारत के साथ काम करते हुए बहुत अच्छा महसूस कर रहा है। नशीली दवा के कारोबार को रोकने के लिए हमने समझौता किया है। दबाव की राजनीति न हो, इसका प्रयास होना चाहिए।''

बैठक से पहले सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की
बैठक से पहले दोनों नेताओं ने सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, मैं आपका (ट्रम्प) और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि वे इन दिनों अमेरिका में व्यस्त हैं। लेकिन इसके बावजूद वे भारत दौरे पर आए। मैं इसके लिए उनका आभारी हूं। पीएम मोदी ने कहा, आपका आना यादगार है।

मोटेरा में आपका नाम लेते ही लोग खुश हो जाते थे- ट्रम्प
राष्ट्रपति ट्रंम्प ने कहा, मैं इस शानदार स्वागत के लिए आपका आभारी हूं। मोटेरा में लाखों लोग इकट्ठा थे और आपका (मोदी) नाम लेते ही लोग खुश हो जाते थे, यह बहुत बड़ी बात है।

राजघाट पर गांधीजी को दी श्रद्धांजलि
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रम्प राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रम्प पत्नी मेलानिया के साथ राजघाट पहुंचे। यहां दोनों ने गांधीजी को श्रद्धांजलि दी। यहां दोनों ने एक पेड़ भी लगाया।

दो दिन के भारत दौरे पर हैं ट्रम्प
राष्ट्रपति ट्रम्प दो दिन के दौरे पर भारत पर आए हैं। उनके साथ मेलानिया भी साथ में भारत आई हैं। यह उनका पहला आधिकारिक दौरा है। ट्रम्प ने अहमदाबाद में पीएम मोदी के साथ 22 किमी लंबा रोड शो किया था। इसके बाद दोनों नेताओं ने नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम को भी संबोधित किया था। यहां से ट्रम्प और मेलानिया आगरा में ताजमहल का दीदार किया।

Share this article
click me!