अमेरिकी समन पर MEA का बयान: अडाणी मामले में क्या है सरकार का रुख़?

अमेरिकी समन पर अडाणी मामले में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने सफाई दी है। MEA ने कहा कि उन्हें अमेरिका से कोई समन या संदेश नहीं मिला है और यह मामला निजी कंपनियों और अमेरिकी न्याय विभाग के बीच का है।

MEA on Adani row over US summon: अडाणी कंपनियों पर अमेरिकी इन्वेस्टर्स के पैसों का रिश्वत के लिए इस्तेमाल किए जाने के अमेरिकी समन के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा है। अडाणी मुद्दे पर संसद का शीतकालीन सत्र पिछले चार दिनों से हंगामा की भेंट चढ़ चुका है। देश में छाए इस मुद्दे पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इस मामले में बयान जारी किया है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि अडाणी ग्रुप और अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट से जुड़े कानूनी मामले पर भारत को अमेरिका से कोई समन या मैसेज नहीं मिला है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम इसे प्राइवेट फर्मों, व्यक्तियों तथा अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट से जुड़ा कानूनी मामला मानते हैं। जाहिर है, ऐसे मामलों में स्थापित प्रक्रियाएं और कानूनी रास्ते हैं जिनका हमें विश्वास है कि पालन किया जाएगा। भारत सरकार को इस मुद्दे पर पहले से सूचित नहीं किया गया था। हमने इस विशेष मामले पर अमेरिकी सरकार से कोई बातचीत भी नहीं की है।

Latest Videos

समन या अरेस्ट का कोई समन रिक्वेस्ट नहीं मिला

रणधीर जायसवाल ने कहा कि किसी विदेशी सरकार द्वारा समन या गिरफ्तारी वारंट की तामील के लिए कोई भी अनुरोध उनको नहीं मिला है। अगर ऐसे रिक्वेस्ट्स की योग्यता के आधार पर जांच की जाती है। हमें इस मामले में अमेरिकी पक्ष से कोई अनुरोध नहीं मिला है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath