अमेरिकी समन पर MEA का बयान: अडाणी मामले में क्या है सरकार का रुख़?

Published : Nov 29, 2024, 04:42 PM ISTUpdated : Nov 29, 2024, 11:45 PM IST
Randhir Jaiswal

सार

अमेरिकी समन पर अडाणी मामले में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने सफाई दी है। MEA ने कहा कि उन्हें अमेरिका से कोई समन या संदेश नहीं मिला है और यह मामला निजी कंपनियों और अमेरिकी न्याय विभाग के बीच का है।

MEA on Adani row over US summon: अडाणी कंपनियों पर अमेरिकी इन्वेस्टर्स के पैसों का रिश्वत के लिए इस्तेमाल किए जाने के अमेरिकी समन के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा है। अडाणी मुद्दे पर संसद का शीतकालीन सत्र पिछले चार दिनों से हंगामा की भेंट चढ़ चुका है। देश में छाए इस मुद्दे पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इस मामले में बयान जारी किया है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि अडाणी ग्रुप और अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट से जुड़े कानूनी मामले पर भारत को अमेरिका से कोई समन या मैसेज नहीं मिला है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम इसे प्राइवेट फर्मों, व्यक्तियों तथा अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट से जुड़ा कानूनी मामला मानते हैं। जाहिर है, ऐसे मामलों में स्थापित प्रक्रियाएं और कानूनी रास्ते हैं जिनका हमें विश्वास है कि पालन किया जाएगा। भारत सरकार को इस मुद्दे पर पहले से सूचित नहीं किया गया था। हमने इस विशेष मामले पर अमेरिकी सरकार से कोई बातचीत भी नहीं की है।

समन या अरेस्ट का कोई समन रिक्वेस्ट नहीं मिला

रणधीर जायसवाल ने कहा कि किसी विदेशी सरकार द्वारा समन या गिरफ्तारी वारंट की तामील के लिए कोई भी अनुरोध उनको नहीं मिला है। अगर ऐसे रिक्वेस्ट्स की योग्यता के आधार पर जांच की जाती है। हमें इस मामले में अमेरिकी पक्ष से कोई अनुरोध नहीं मिला है।

लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष लगातार अडाणी मुद्दा को उठा रहा

18वीं लोकसभा का पहला पहला संसद शीतकालीन सत्र काफी हंगामादार है। चार दिनों में महज 40 मिनट तक ही सत्र चल सका है। अडाणी रिश्वत कांड और संभल मस्जिद सर्वे हिंसा को लेकर विपक्ष के लगातार हंगामा के बाद सदन को 2 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष लगातार अडाणी और संभल मुद्दा को उठा रहा जिसको लेकर हंगामा हो रहा। संसद सत्र की पूरी खबर पढ़िए…

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया