इंटरनेशनल योगा डे पर यूपी का नाम होगा गिनीज बुक में दर्ज, 20 लाख से अधिक करा चुके योग शपथ के लिए रजिस्ट्रेशन

राजभवन की पहल पर विश्वविद्यालयों के कुलपति इस योग शपथ की तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं। 17 जून की शाम तक 20 लाख 91 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके थे।

 

International Yoga Day: योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने के लिए यूपी अब दुनिया को संदेश देने जा रहा है। उत्तर प्रदेश, योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए शपथ ले रहा है। यह शपथ राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के माध्यम से उससे जुड़े विद्यार्थियों, पूर्व छात्रों, वर्तमान या पूर्व शिक्षकों-कर्मचारियों व उनके परिजन को दिलायी जा रही है। राजभवन की पहल पर विश्वविद्यालयों के कुलपति इस योग शपथ की तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं। 

क्या है योग शपथ?

Latest Videos

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। यह रिकॉर्ड प्रदेश के विश्वविद्यालयों से जुड़े लोगों को अपने जीवन में योग को नियमित शामिल करने के लिए शपथ दिलाने को लेकर है। राजभवन ने इसके लिए पहल की है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में शामिल होने जा रहे इस अनोखे रिकॉर्ड का हिस्सा बनने के लिए अप्रत्याशित रूप से राजभवन के पोर्टल पर लोग रजिस्ट्रेशन कर योग शपथ ले रहे हैं। राजभवन की ओर से एक डेडिकेटेड पोर्टल शपथ के लिए बनाया गया है। 17 जून की शाम तक 20 लाख 91 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके थे।

यूपी के किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेज से कभी रहा संबंध तो करिए भागीदारी

अगर यूपी के किसी विश्वविद्यालय या कॉलेज में कभी आप पढ़े हैं या किसी तरह से जुड़े हुए रहे हैं या हैं तो आप योग शपथ ले सकते हैं। आपको https://rajbhawanyogapledge.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको बायीं तरह हिंदी व अंग्रेजी में लिखा दिखेगा...शपथ लें...। यूनिवर्सिटी अपना सेलेक्ट कीजिए...फिर अपना नाम भरिए...इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालिए...एक ओटीपी आएगा। उसे वेरिफाई करिए। इसके बाद 'I Take the Pledge' लिखा हुआ आएगा। फिर उस बटन को दबाकर सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लीजिए।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि सहित विभिन्न विश्वविद्यालय जुटे शपथ दिलाने में...

योग शपथ दिलाने के लिए गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज, कानपुर विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय सहित तमाम विश्वविद्यालय अपने छात्रों, पूर्व छात्रों व अन्य लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो.हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि योग शपथ लेने के लिए ऑनलाइन कोई भी शामिल हो सकता है। वर्तमान या पूर्व छात्रों से संपर्क करने और उनको जागरूक करने के लिए कुलपति सहित विश्वविद्यालय के समस्त आचार्य और शिक्षक सहयोग कर रहे हैं। योग शपथ 12 जून से 18 जून तक ऑनलाइन लिया जा सकता है। साथ ही शपथ लेने वाला अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस सांसद के.सुरेश बनाए गए प्रोटेम स्पीकर, 18वीं लोकसभा के लिए नवनिर्वाचित सांसदों को दिलाएंगे शपथ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम