इंटरनेशनल योगा डे पर यूपी का नाम होगा गिनीज बुक में दर्ज, 20 लाख से अधिक करा चुके योग शपथ के लिए रजिस्ट्रेशन

राजभवन की पहल पर विश्वविद्यालयों के कुलपति इस योग शपथ की तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं। 17 जून की शाम तक 20 लाख 91 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके थे।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 17, 2024 2:38 PM IST

International Yoga Day: योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने के लिए यूपी अब दुनिया को संदेश देने जा रहा है। उत्तर प्रदेश, योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए शपथ ले रहा है। यह शपथ राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के माध्यम से उससे जुड़े विद्यार्थियों, पूर्व छात्रों, वर्तमान या पूर्व शिक्षकों-कर्मचारियों व उनके परिजन को दिलायी जा रही है। राजभवन की पहल पर विश्वविद्यालयों के कुलपति इस योग शपथ की तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं। 

क्या है योग शपथ?

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। यह रिकॉर्ड प्रदेश के विश्वविद्यालयों से जुड़े लोगों को अपने जीवन में योग को नियमित शामिल करने के लिए शपथ दिलाने को लेकर है। राजभवन ने इसके लिए पहल की है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में शामिल होने जा रहे इस अनोखे रिकॉर्ड का हिस्सा बनने के लिए अप्रत्याशित रूप से राजभवन के पोर्टल पर लोग रजिस्ट्रेशन कर योग शपथ ले रहे हैं। राजभवन की ओर से एक डेडिकेटेड पोर्टल शपथ के लिए बनाया गया है। 17 जून की शाम तक 20 लाख 91 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके थे।

यूपी के किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेज से कभी रहा संबंध तो करिए भागीदारी

अगर यूपी के किसी विश्वविद्यालय या कॉलेज में कभी आप पढ़े हैं या किसी तरह से जुड़े हुए रहे हैं या हैं तो आप योग शपथ ले सकते हैं। आपको https://rajbhawanyogapledge.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको बायीं तरह हिंदी व अंग्रेजी में लिखा दिखेगा...शपथ लें...। यूनिवर्सिटी अपना सेलेक्ट कीजिए...फिर अपना नाम भरिए...इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालिए...एक ओटीपी आएगा। उसे वेरिफाई करिए। इसके बाद 'I Take the Pledge' लिखा हुआ आएगा। फिर उस बटन को दबाकर सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लीजिए।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि सहित विभिन्न विश्वविद्यालय जुटे शपथ दिलाने में...

योग शपथ दिलाने के लिए गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज, कानपुर विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय सहित तमाम विश्वविद्यालय अपने छात्रों, पूर्व छात्रों व अन्य लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो.हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि योग शपथ लेने के लिए ऑनलाइन कोई भी शामिल हो सकता है। वर्तमान या पूर्व छात्रों से संपर्क करने और उनको जागरूक करने के लिए कुलपति सहित विश्वविद्यालय के समस्त आचार्य और शिक्षक सहयोग कर रहे हैं। योग शपथ 12 जून से 18 जून तक ऑनलाइन लिया जा सकता है। साथ ही शपथ लेने वाला अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस सांसद के.सुरेश बनाए गए प्रोटेम स्पीकर, 18वीं लोकसभा के लिए नवनिर्वाचित सांसदों को दिलाएंगे शपथ

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार