जब देश CDS बिपिन रावत का शोक मना रहा था, उस समय एक पार्टी के लोग डांस कर जश्न मना रहे थे : उत्तराखंड के CM

10 दिसंबर को जब पूरा देश सीडीएस (CDS) बिपिन रावत (Bipin Rawat) को नम आंखों से विदाई दे रहा था, उसी समय कांग्रेस (Congress) ने महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का एक वीडियो ट्वीट किया। इसमें वे आदिवासियों के साथ डांस कर रही थीं। 

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar singh Dhami) ने रविवार को CDS जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के अंतिम संस्कार के वक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के गोवा में डांस को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि जब CDS का अंतिम संस्कार हो रहा था, पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा था, तब एक पार्टी जश्न मना रही थी। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जिस पार्टी ने देश में 66 साल तक राज किया, उनके मन में शहीदों के लिए कोई भी भावनाएं नहीं हैं। वे ऐसी दुख की घड़ी में डांस कर रहे थे। 
ये देश के अंदर रहते हैं, लेकिन आत्मा कहीं और होती है
हमने अपना नायक खोया, जिन वीर योद्धाओं का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हुआ, पूर देश उनके लिए शोक में डूबा था। उत्तराखंड का बच्चा-बच्चा इस घटना से दुखी था। उत्तराखंड के बारे में जिन्होंने बहुत सारे सपने सोचे थे। उत्तराखंड को लगातार आगे बढ़ाने को लेकर जनरल बिपिन रावत जी का एक विजन था, लेकिन उधर उनका अंतिम संस्कार हो रहा था और दूसरी तरफ एक राजनीतिक दल के लोग महोत्सव मना रहे थे। शर्म आनी चाहिए। ये इस देश के अंदर रहते हैं। लेकिन वे देश के अंदर सिर्फ शरीर से रहते हैं, उनकी आत्मा कहीं और रहती है। 
इसलिए उन्हें देश के सलाहकारों से कोई लेना देना नहीं है। इन लोगों ने यहां के जनमानस, सेना, शहीद या देश सभी के साथ समझौता किया है। सेना ने जितने युद्ध जीते, इस परिवार ने टेबल पर सारे युद्ध हार दिए। ऐसे लोगों को देश के शहीदों से कोई मतलब नहीं हो सकता। उनसे उनकी आत्माएं नहीं जुड़ी हैं। 

 

क्या है मामला
10 दिसंबर को जब पूरा देश सीडीएस (CDS)बिपिन रावत को नम आंखों से विदाई दे रहा था, उसी समय कांग्रेस ने महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का एक वीडियो ट्वीट किया। इसमें वे आदिवासियों के साथ डांस कर रही थीं। पार्टी ने उसने कैप्शन में लिखा था- प्रियंका गांधी आदिवासियों के साथ थिरकते हुए। इस वीडियो को लेकर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। कई लोगों ने इस कार्यक्रम को 4-5 दिन आगे बढ़ाने की सलाह दी थी तो कुछ ने कहा कि शर्म की बात है! जब देश सीडीएस (CDS)के खोने का शोक मना रहा है, उस समय मैडम राजनीतिक रैलियां कर रही हैं। नृत्य कर रहीं हैं और कांग्रेस इसे गर्व के साथ साझा कर रही है। आज तो शोक मना लेते। ये नाच तो 4 दिन टल सकता था।

उत्तराखंड में 90 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पौड़ी गढ़वाल में 90 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यहां टूरिज्म बढ़ाकर 2025 तक इसे टॉप प्रदेशों के बीच खड़ा करना है। 

यह भी पढ़ें
CDS की अंतिम विदाई के वक्त कांग्रेस ने डाला प्रियंका गांधी के डांस का वीडियो, यूजर्स बोले- आज तो शोक मना लेते
CDS Bipin Rawat के हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद कांग्रेस नेता का घटिया ट्वीट, लोग बोले-गद्दारी तुम्हारे खून में है
Bipin Rawat के हेलिकॉप्टर क्रैश पर जिन्होंने जश्न मनाया, शर्मनाक ट्वीट किए- उन पर कार्रवाई करेगी कर्नाटक सरकार

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'