Big Action: कुंभ में फेक टेस्ट रिपोर्ट देने वाले लैब्स के खिलाफ होगा एफआईआर, उत्तराखंड सरकार ने दिया आदेश

हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मेले में जाने के लिए पहले रैंडम टेस्ट कराया जा रहा था। 24 प्राइवेट लैब्स को कुंभ में बड़े स्तर पर रैंडम टेस्टिंग के लिए जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अब पता चला है कि प्राइवेट लैब्स ने बड़े पैमाने पर फर्जी टेस्ट रिपोर्ट जारी किए। 

हरिद्वार। महाकुंभ के दौरान कोविड-19 की गलत टेस्टिंग के मामले में उत्तराखंड सरकार ने दिल्ली व हरियाणा की पांच लैब्स पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। हरिद्वार में महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं का जगह-जगह कोविड-19 टेस्ट कराया गया था। 
राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि हरिद्वार जिला प्रशासन को कुंभ मेले में कोविड परीक्षण करने वाले हरियाणा व दिल्ली के लैब्स पर एफआईआर के लिए आदेश दिया गया है। पांच जगहों पर हुई टेस्टिंग में काफी फर्जी रिपोर्ट जारी किया गया है। 

यह भी पढ़ेंः कोवैक्सीन वैक्सीन में नवजात बछड़े का खून ! जानिए वैक्सीन बनाने में इसके प्रयोग की सच्चाई

Latest Videos

यह है मामला

कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद इस साल आयोजित हरिद्वार कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचे थे। 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक यह सिलसिला चलता रहा। हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मेले में जाने के लिए पहले रैंडम टेस्ट कराया जा रहा था। 24 प्राइवेट लैब्स को कुंभ में बड़े स्तर पर रैंडम टेस्टिंग के लिए जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अब पता चला है कि प्राइवेट लैब्स ने बड़े पैमाने पर फर्जी टेस्ट रिपोर्ट जारी किए। 

यह भी पढ़ेंः तीसरी लहर को देंगे मातः पैरामेडिकल क्रैश कोर्स से तैयार होंगे एक लाख योद्धा, पीएम मोदी करेंगे कोर्स लांच

इस तरह हुआ खुलासा

यह खुलासा पंजाब के रहने वाले एक व्यक्ति ने किया। आईसीएमआर को उसने पत्र लिखकर बताया कि वह कुंभ के दौरान अपने घर पर रहा। लेकिन मैसेज आया है कि कोरोना टेस्टिंग के लिए उसका सैंपल लिया गया है। व्यक्ति ने आईसीएमआर को शिकायत कर बताया कि उसके आधार और मोबाइल नंबर का फेक टेस्ट के लिए गलत इस्तेमाल किया गया है। आईसीएमआर ने उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग के एक सीनियर अफसर को जांच की जिम्मेदारी दी। अफसर ने टेस्टिंग रिपोट्र्स की जांच की तो फर्जी टेस्ट रिपोर्ट का मामला सामने आया। इसके बाद जांच कमेटी गठित की गई। 

यह भी पढ़ेंः ट्वीटर से नाराज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘Koo’ पर लिखा पहला संदेश, जानिए पूरा मामला

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल