उत्तराखंड: सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए 21 राहतकर्मी घुसे, कभी भी मिल सकती है "Big News"

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। 21 बचावकर्मी ऑक्सीजन मास्क पहनकर ट्यूब की मदद से सुरंग में घुसे हैं। 

 

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में 11 दिन से फंसे 41 मजदूरों को बचाने की कोशिश जारी है। मजदूरों और उन्हें बचाने के लिए खुदाई कर लगाए जा रहे पाइप सुरंग में फंसे लोगों तक पहुंच गई है। 21 बचावकर्मी ऑक्सीजन मास्क पहनकर सुरंग में गए हैं। कभी भी बड़ी खबर मिल सकती है। सुरंग से निकाले जाने के बाद श्रमिकों के इलाज के लिए चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार किया गया है।

सिल्कयारा में ढही सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए अभियान बुधवार को 11वें दिन भी जारी है। ड्रिलिंग मशीन ने 39 मलबे को खोदा। 60 मीटर से अधिक हिस्से को साफ कर पाइप डाला गया है, जिससे फंसे हुए मजदूरों को निकाला जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

Latest Videos

मंगलवार देर रात फिर से शुरू हुई ड्रिलिंग

ड्रिलिंग का काम मंगलवार देर रात फिर से शुरू हुआ। इसमें अच्छी प्रगति हुई है। मलबे में 39 मीटर तक ड्रिलिंग की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने बताया है कि सुरंग के अंदर पाइपलाइन लगाई गई है। सब कुछ ठीक चल रहा है।

सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए तीन रास्ते से खुदाई की गई। मलबे को हटाकर 900 मिमी और 800 मिमी का पाइप डाला गया है। इस पाइप से मजदूर रेंगते हुए बाहर आएंगे। इन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं। 

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के सिल्कयारा में फंसे मजदूरों की रिपोर्टिंग के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन, असंवेदनशील रिपोर्ट्स पर लगेगी रोक

सुरंग में फंसे लोगों को पहले पाइप की मदद से ऑक्सीजन और सूखा भोजन पहुंचाया गया। मजदूरों को मंगलवार रात गर्म भोजन मिला, जिसमें शाकाहारी पुलाव, मटर-पनीर और मक्खन के साथ चपाती शामिल थी। भोजन 6 इंच चौड़ी पाइपलाइन के माध्यम से पहुंचाया गया। मजदूरों को फल भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड टनल हादसे में फंसे सभी 41 मजदूर सुरक्षित, देखें पहली तस्वीर और Video

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'