भारत में corona वैक्सीनेशन का आंकड़ा 88.34 करोड़ के पार, रिकवरी रेट 97.85%

कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत लगातार मजबूत स्थिति में आता जा रहा है। भारत में corona वैक्सीनेशन का आंकड़ा 88.34 करोड़ के पार हो गया है। वहीं रिकवरी रेट भी 97.85% हो गई है।

नई दिल्ली. एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए भारत का कोविड-19 टीकाकरण(corona Vaccination) कवरेज आज 88.34 करोड़ के ऐतिहासिक पड़ाव के पार पहुंच गया। आज देर रात तक दिन की अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के साथ दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।

24 घंटे में 65 लाख से अधिक डोज दिए गए
पिछले 24 घंटों में 65,34,306 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 88 करोड़ (88,34,70,578) के अहम पड़ाव के पार पहुंच गया। इस उपलब्धि को 85,92,824 टीकाकरण सत्रों के जरिये हासिल किया गया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-राजस्थान को मिले 4 नए मेडिकल कॉलेज: PM बोले-'2014 तक 6 AIIMS थे, आज 22; हमने आत्मनिर्भरता का संकल्प लिया है'

देश में कोरोना का हाल
पिछले 24 घंटों में 28,718 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,30,14,898 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 97.85% है।स्वस्थ होने की दर मार्च,2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर है। 

यह भी पढ़ें-Punjab Elections 2022: केजरीवाल ने किया ऐलान कि अगर बनी AAP की सरकार, ताे मिलेगा मुफ्त में इलाज और अनाज

लगातार कम हो रहा कोरोना काअसर
केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 95 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं।  पिछले 24 घंटे में 23,529 नए मरीज सामने आए हैं।  वर्तमान में 2,77,020 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.82 प्रतिशत हैं। 

यह भी पढ़ें-Modi Cabinet: अब मिड डे मील नहीं; PM पोषण स्कीम कहिए, 5 सालों में सरकार करेगी 1.31 लाख करोड़ खर्च

जांच की क्षमता भी बढ़ाई गई
देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 15,06,254 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 56.89 करोड़ (56,89,56,439) जांच की गई हैं। 

देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 1.74 प्रतिशत है जो पिछले 97 दिनों से लगातार 3% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 1.56 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 31 दिनों से 3 प्रतिशत से कम और लगातार 114 दिनों से दैनिक 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच