देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90.73 करोड़ के पार, एक्टिव केस 200 दिनों में सबसे कम

Published : Oct 04, 2021, 12:58 PM IST
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90.73 करोड़ के पार, एक्टिव केस 200 दिनों में सबसे कम

सार

Corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत लगातार मजबूत स्थिति में पहुंचता जा रहा है। देश में अब तक 90.73 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

नई दिल्ली. देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में 23,46,176 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज (covid-19 vaccination coverage) आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 90.79 करोड़ (90,79,32,861) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 88,05,668 टीकाकरण सत्रों के जरिए प्राप्त किया गया है।

ऐसा है देश में कोरोना का हाल
पिछले 24 घंटों में 26,718 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,31,21,247 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 97.89% है।स्वस्थ होने की दर मार्च,2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर है। केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 99 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 20,799 नए मरीज सामने आए हैं।

इतने हैं सक्रिय मामले
वर्तमान में 2,64,458 सक्रिय रोगी हैं। ये पिछले 200 दिनों में सबसे कम हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.78 प्रतिशत हैं। देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 9,91,676 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 57.42 करोड़ (57,42,52,400) जांच की गई हैं।

देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 1.63 प्रतिशत है जो पिछले 101 दिनों से लगातार 3% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 2.10 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 35 दिनों से 3 प्रतिशत से कम और लगातार 118 दिनों से दैनिक 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

यह भी पढ़ें
कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड
पेट से निकली 1 किलो नुकीली कील, नट-चाकू, डॉक्टर ने बताया- शराब छोड़ने की वजह से मरीज की ये हालत हुई
त्योहारी सीजन पर पीएम मोदी की अपील, कहा- आत्मनिर्भर भारत के लिए खरीदें ये चीज

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!