देश में अब तक 58 करोड़ के ज्यादा लोगों को दी गई वैक्सीन, पॉजिटिविटी रेट 1.09 फीसदी

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने कहा- केन्द्र सरकार देश भर में कोविड-19 वैक्सीनेशन की गति में तेजी लाने तथा इसके दायरे को विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2021 1:05 PM IST

नई दिल्ली.  भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा कल 58 करोड़ के पार पहुंच गया है। रविवार सुबह तक मिले डेटा के अनुसार, बीते 24 घंटों में वैक्सीन की 52,23,612 डोज देने के साथ ही भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कुल कवरेज 58.14 (58,14,89,377) करोड़ के पार पहुंच गया है। यह लक्ष्य 64,39,411 सेशन के माध्यम से प्राप्त किया गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने कहा- केन्द्र सरकार देश भर में कोविड-19 वैक्सीनेशन की गति में तेजी लाने तथा इसके दायरे को विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले 24 घंटों में 38,487 कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,16,36,469 हो गई है। स्वस्थ होने की दर 97.57 प्रतिशत पर पहुंची गई है, जो मार्च 2020 के बाद से अपने उच्च्तम स्तर पर है।

इसे भी पढे़ं-   इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल: ढाई महीने बाद भी दूर नहीं हुई दिक्कतें, इंफोसिस के CEO को भेजा गया नोटिस

 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के तेजी से स्वस्थ होने और नए रोगियों की संख्या में कमी ने सक्रिय मामलों को 3,53,398 तक कम कर दिया है जो कि 152 दिनों में सबसे न्यूनतम है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का केवल 1.09 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

इसे भी पढे़ं- केरल के सीएम पिनराई विजयन ने की केन्द्र सरकार की तारीफ, इस काम के लिए कहा- धन्यवाद

देश भर में कोविड जांच क्षमता लगातार उल्लेखनीय रूप से बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 15,85,681 नमूनों की जांच की गई। कुल मिला कर भारत में अब तक 50.62 करोड़ से अधिक (50,62,56,239) जांच की जा चुकी हैं। एक तरफ जहां, कोविड जांच क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.00 प्रतिशत से नीचे, पिछले 58 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर फिलहाल 1.95 प्रतिशत है। पिछले 27 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे और लगातार 76 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
 

Share this article
click me!