CCTV Viral Video: वडोदरा में नशे में धुत कार चालक ने मचाया कहर

गुजरात के वडोदरा (Vadodara) के करीलीबाग (Karelibag) इलाके में नशे में धुत (Drunk Driving) कार चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

CCTV Viral Video: गुजरात के वडोदरा (Vadodara) के करीलीबाग (Karelibag) इलाके में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ जिसमें एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब नशे में धुत (Drunk Driving) एक कार चालक ने तेज रफ्तार से अपनी गाड़ी को कई वाहनों से टकरा दिया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Footage) में कैद हो गई। इस वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया।

अमरापाली चार रास्ता पर हुआ हादसा

यह दुर्घटना वडोदरा शहर के करीलीबाग स्थित अमरापाली चार रास्ता (Amrapali Chaar Rasta) पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, एक काली रंग की कार तेज गति से बेकाबू हो गई और एक दोपहिया वाहन (2-Wheeler) से टकरा गई। इस दौरान सड़क किनारे खड़े कई राहगीर भी इसकी चपेट में आ गए। हादसे में एक महिला हेमलीबेन पटेल (Hemaliben Patel) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 वर्षीय जानी, 35 वर्षीय निशाबेन, एक अज्ञात 10 वर्षीय लड़की और 40 वर्षीय व्यक्ति समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Latest Videos

'ओम नमः शिवाय' और 'Another Round' चिल्लाता रहा आरोपी

हादसे के बाद जब पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी कार चालक गाड़ी से बाहर निकला। वायरल हुए सीसीटीवी वीडियो में देखा गया कि वह नशे की हालत में लड़खड़ा रहा था और अजीबो-गरीब हरकतें कर रहा था। उसने बार-बार 'Another Round, Another Round!' और 'ओम नमः शिवाय' (Om Namah Shivay) चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे लोग और भड़क गए।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। वडोदरा की जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (Joint Commissioner of Police) लीना पाटिल (Leena Patil) ने मीडिया को बताया: एक 4-व्हीलर ने 2-व्हीलर को टक्कर मार दी जिसमें एक महिला की मौत हो गई। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह पूरी तरह से एक नशे में गाड़ी चलाने का मामला है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बॉडी हगिंग ड्रेस और हाई बूट्स में Malaika Arora लगीं 'कैटवूमन', रोहित शर्मा का बर्थडे किया सेलिब्रेट
क्या है Hola Mohalla ? Holi के बाद Sikh ऐसे मनाते हैं यह त्योहार
Iftar Party में शामिल हुए RSS नेता Indresh Kumar, Dr Umer Ahmed Ilyasi को खुलवाया रोजा | Delhi
Trump travel ban: ट्रंप प्रशासन लाएगा नया ट्रैवल बैन? 43 देशों के नागरिकों का वीजा बैन
“मैंने Assam में Jail की रोटी भी खाई...”, Amit Shah का दमदार संबोधन