Odisha Train Accident: वरूण गांधी ने सांसदों से कहा- 'सैलरी का एक हिस्सा ट्रेन हादसे के शिकार परिवारों को दें'

BJP नेता वरूण गांधी ने ओडिशा ट्रेन हादसे के शिकार लोगों के परिजनों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने सांसदों से कहा कि अपनी सैलरी का एक हिस्सा पीड़ित परिवारों को दें।

 

Odisha Train Accident. बीजेपी के फायरब्रांड ने वरूण गांधी ने सांसदों से अपील की है। उन्होंने कहा कि ओडिशा ट्रेन हादसे के शिकार लोगों के परिवार वालों को सभी सांसद अपनी सैलरी का एक हिस्सा दें। उन्होंने कहा कि पहले हमें पीड़ितों का सपोर्ट करना चाहिए, इसके बाद न्याय की बात करनी चाहिए।

ओडिशा ट्रेन हादसे पर वरूण गांधी का ट्वीट

Latest Videos

पीलीभीत से सांसद वरूण गांधी ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि वक्त की जरूरत यही है सभी लोग पीड़ित परिवारों के सपोर्ट में खड़े हों। वरूण गांधी ने ट्वीट किया कि ओडिशा की घटना हृदय विदारक है। जो परिवार इस हादसे में टूटे हैं हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना चाहिए। मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आएं। पहले उन्हें सहारा मिले फिर न्याय।

 

 

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में आर्थिक मदद

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर ट्रेन हादसे की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जो भी वजह हो, इसकी जांच की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है। रेल मंत्री ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपए और आंशिक रुप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

कैसे हुआ ओडिशा के बालासोर में ट्रेन एक्सिडेंट

रेलवे अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनें बारी-बारी से टकरा गईं। जिसकी वजह से यह भयंकर एक्सिडेंट हुआ। पैसेंजर ट्रेन कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस सबसे पहले डिरेल होकर पास में खड़ी मालवाहक ट्रेन से टकरा गई। इस हादसे से कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी पर पलट गए। उसी वक्त वहां से यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट गुजरी और वह डिरेल हुए ट्रेन के डिब्बों से बुरी तरह टकरा गई। इस एक्सिडेंट में दो पैसेंजर ट्रेनों में सबसे ज्यादा क्षति हुई है। जबकि तीसरी ट्रेन मालवाहक थी।

यह भी पढ़ें

Odisha Train Accident: घटनास्थल पर बिखरे पड़े मृत लोगों के अवशेष, दिखाई दिया दिल दहला देने वाला मंजर- Watch Video

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान