विश्व हिंदू परिषद ने दी कर्नाटक के जामिया मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Published : Jun 04, 2022, 12:25 PM IST
विश्व हिंदू परिषद ने दी कर्नाटक के जामिया मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

सार

विहिप और बजरंग दल ने शनिवार को कर्नाटक के जामिया मस्जिद (Jamia Masjid) के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने और विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है। इसके चलते मस्जिद के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मांड्या। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने कर्नाटक के जामिया मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी दी है। इसके बाद मस्जिद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वीएचपी और बजरंग दल की ओर से धमकी दी गई थी कि वे शनिवार को मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे और हनुमान चालीसा पढ़ेंगे।

विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि वे विवादित मस्जिद के एक किलोमीटर के दायरे में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसके बाद प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के लिए मौके पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है। मांड्या के श्रीरंगपाटना तालुक में स्थित जामिया मस्जिद के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस की पांच प्लाटून और अन्य सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। विरोध की आशंका के चलते निषेधाज्ञा पहले से ही लागू है। इलाके में धारा 144 लगाई गई है। किसी भी प्रकार की सार्वजनिक सभा और प्रदर्शन पर रोक लगाया गया है। यह प्रतिबंध 3 जून को दोपहर 3 बजे से 5 जून को दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेंगे।

क्या है मामला?
विहिप और बजरंग दल की मांग है कि ज्ञानवापी मस्जिद की तर्ज पर जामिया मस्जिद में सर्वेक्षण किया जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।  इसके लिए 20 मई को मांड्या जिला आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा गया था। विहिप और बजरंग दल का दावा है कि मस्जिद की जगह पर पहले एक हनुमान मंदिर था। मंदिर तोड़कर उसके ऊपर मस्जिद बनाई गई थी।

यह भी पढ़ें- कानपुर हिंसा में पीएफआइ कनेक्शन की आशंका, मुख्य आरोपी हयात अभी भी फरार

हिंदू संगठनों ने मांड्या के कुवेम्पु सर्कल से मस्जिद तक "श्री रंगपटना चलो" नामक एक विरोध मार्च का आह्वान किया था। उन्होंने अधिकारियों से अनुमति मांगी थी, लेकिन अनुमति देने से इनकार कर दिया गया था। इसके बावजूद समूह विरोध मार्च निकाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को किया गया नजरबंद, ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की पूजा को लेकर किया था ऐलान

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO ने एक साथ 16 पेलोड स्पेस में भेजे
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट