स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को किया गया नजरबंद, ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की पूजा को लेकर किया था ऐलान

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग की पूजा करने जा रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया गया है। इस बीच जानकारी है कि उन्होंने अन्न जल त्याग दिया है।

/ Updated: Jun 04 2022, 12:07 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी पुलिस ने स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद को हाउस अरेस्ट कर लिया है। उनके द्वारा संतों के साथ ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग पर जलाभिषेक का ऐलान किया गया था। यह जलाभिषेक का कार्यक्रम 4 जून यानी की आज होना है। हालांकि इससे पहले ही पुलिस उनके घर पर पहुंची और उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया। 

गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग की पूजा अर्चना को लेकर लगातार मांग की जा रही है। इसको लेकर कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई निर्णय न आने पर बीते दिनों संतों ने बड़ा ऐलान किया था। संतों की ओर से कहा गया था कि वह 4 जून को पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे। इस ऐलान के बाद से पुलिस और प्रशासन भी एलर्ट मोड पर आ गए थे। शनिवार चार जून को पुलिस ने नियत तारीख पर सुबह ही स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद को हाउस अरेस्ट कर लिया। इस दौरान विद्यामठ के बाहर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती देखी गई। भेलूपुर थाना पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आई। 

Read more Articles on