उप राष्ट्रपति चुनाव: मार्गरेट अल्वा का ममता बनर्जी को ट्वीट, यह अहंकार या गुस्से का समय नहीं...

सत्तारूढ़ भाजपा से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल के बीच काफी दिनों से तल्खी है। लेकिन सुश्री बनर्जी ने हाल ही में धनखड़ और भाजपा के पूर्वोत्तर रणनीतिकार असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की थी। इसके मुलाकात के बाद टीएमसी ने मतदान से दूर रहने का फैसला किया। 

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election 2022) में संयुक्त विपक्ष की प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) का समर्थन नहीं करने के टीएमसी (TMC) के ऐलान से खलबली मची हुई है। एनडीए कैंडिडेट जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की कट्टर विरोधी टीएमसी का अचानक से विपक्ष से अलग होने से धनखड़ खेमे में राहत है। उधर, संयुक्त विपक्षी प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा ने टीएमसी के वोटिंग से दूर रहने के ऐलान की आलोचना की है। अल्वा ने एक ट्वीट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी से कहा कि उपराष्ट्रपति का चुनाव किसी बात, अहंकार या गुस्से का समय नहीं है। ममता बनर्जी साहस की प्रतीक हैं और उनको विपक्ष के साथ खड़े रहना चाहिए।

ट्वीट में क्या लिखा मार्गरेट अल्वा ने?

Latest Videos

मार्गरेट अल्वा ने ट्वीट किया कि टीएमसी का उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहने का निर्णय निराशाजनक है। यह 'क्या बात'हुई। यह अहंकार या गुस्से का समय नहीं है। यह साहस, नेतृत्व और एकता का समय है। मेरा मानना ​​​​है कि ममता बनर्जी, जो हैं साहस की प्रतीक हैं, विपक्ष के साथ खड़ी रहेंगी।

ममता बनर्जी व धनखड़ के बीच हिमंत बिस्वा ने कराई मुलाकात

सत्तारूढ़ भाजपा से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल के बीच काफी दिनों से तल्खी है। लेकिन सुश्री बनर्जी ने हाल ही में धनखड़ और भाजपा के पूर्वोत्तर रणनीतिकार असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की थी। इसके मुलाकात के बाद टीएमसी ने मतदान से दूर रहने का फैसला किया। मतदान से दूर रहने के फैसले के साथ, तृणमूल कांग्रेस ने विपक्षी एकता को ताजा झटका दिया है। 

उमर अब्दुल्ला ने विपक्षी एकता पर किया कटाक्ष

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने विपक्षी दलों के बीच एकता की तुलना ग्रीक पौराणिक चरित्र 'चिमेरा' से की है, जिसका अर्थ एक असंभव विचार या आशा भी है। उन्होंने कहा कि अंततः राजनीतिक दल वही करेंगे जो उनके हित में होगा। उमर अब्दुलला ने कहा कि विपक्षी एकता एक कल्पना है। अंततः राजनीतिक दल वही करेंगे जो उनके हित में होगा और जैसा होना चाहिए। जम्मू और कश्मीर ने इसे तब देखा जब 2019 में 'दोस्तों' द्वारा हमें अकेला ही छोड़ दिया गया था।

टीएमसी ने सुनाया अपना निर्णय

ममता बनर्जी के भतीजे अभिजीत बनर्जी ने कहा था कि पार्टी ने सर्वसम्मति से श्री धनखड़ या सुश्री अल्वा का समर्थन नहीं करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए (भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के उम्मीदवार को समर्थन देने का सवाल ही नहीं उठता। जिस तरह से विपक्षी उम्मीदवार का फैसला बिना उचित परामर्श और विचार-विमर्श के एक पार्टी के साथ किया गया, जिसके दोनों सदनों में 35 सांसद हैं। हमने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि मतदान प्रक्रिया से दूर रहेंगे।

ममता बनर्जी पर लग रहे आरोप

उपराष्ट्रपति के रूप में धनखड़ की पदोन्नति उन्हें पश्चिम बंगाल से बाहर दिल्ली ले जाएगी। कहा जा रहा है कि यह बनर्जी के लिए, यह एक बहुत बड़ी जीत है। मुख्यमंत्री और श्री धनखड़ ने पिछले तीन वर्षों में लगातार संघर्ष हो रहा है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं। सुश्री बनर्जी ने राज्यपाल पर केंद्र में भाजपा के कहने पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि बीजेपी ने धनखड़ को उप राष्ट्रपति बनाकर दिल्ली भेजने के फैसले को लेकर ममता बनर्जी से वोटिंग से बाहर रहने की शर्त रखी होगी।

यह भी पढ़ें:

द्रौपदी मुर्मु को यहां मिला महज 1 वोट, यशवंत सिन्हा की 3 राज्यों में नहीं हुई बोहनी, देखिए लिस्ट कहां-कौन भारी

Draupadi Murmu की पहाड़पुर से रायसीना हिल तक पहुंचने की अनकहीं दास्तां...आदिवासी बेल्ट की खुशी की क्या है वजह

देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मु, पीएम मोदी मिलने पहुंचे, इन हस्तियों ने दी बधाई

राष्ट्रीय दलों के डोनेशन में बेतहाशा गिरावट, चंदा में 41.49% की कमी फिर भी कॉरपोरेट्स की पहली पसंद है BJP

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar