दिव्यांग बहन को यूं उठाकर 10वीं का एग्जाम दिलाने ले जाते थे भाई, वीडियो ने DM को भी कर दिया इमोशनल

बहन और भाई का रिश्ता क्या होता है, यह वीडियो कहानी बयां कर देता है। यह मामला उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र पिथौरागढ़ का है। यहां दो भाई अपनी दिव्यांग बहन को डोली की तरह यूं उठाकर 10वीं का एग्जाम दिलाने जाते दिखाई दिए। जब लोगों ने यह देखा, तो वे भावुक हो उठे। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। अब कलेक्टर ने उसकी मदद को हाथ आगे बढ़ाया है।

पिथौरागढ़, उत्तराखंड. यह कहानी पिथौरागढ़ के चमाली गांव निवासी दिव्यांग संजना की है। वो, उसका भाई पारस और  बहन सानिया चमाली में पढ़ते हैं। सानिया 12वीं का एग्जाम दे रही है, जबकि संजना 10वीं का। संजना चलने-फिरने में असमर्थ है। उसका परीक्षा केंद्र 14 किमी दूर शैलकुमारी में बनाया गया है। बोर्ड एग्जाम देने तीनों भाई-बहन ने लोधियागैर में कमरा किराये पर ले रखा है। लेकिन दिक्कत संजना की थी कि उसे एग्जाम दिलाने कैसे ले जाएं? लेकिन उन्होंने बहन के भविष्य की खातिर तरीका निकाला। हालांकि अब उनका वीडियो वायरल होने के बाद खुद कलेक्टर मदद को आगे आए हैं।

यह भी पढ़ें-टीना डाबी से नाम जुड़ते ही रातोंरात स्टार बन गए उनके होने वाले दूल्हा, कुछ ही घंटों में हो गया यूं कमाल

Latest Videos

500 मीटर तक यूं डोली में ले जाते हैं भाई 
संजना पढ़-लिखकर टीचर बनना चाहती है। उसे एग्जाम दिलाने भाई और उसका रिश्तेदार आकाश संजना को डोली में बैठाकर ले जाता है। जीआईसी शैलकुमारी के प्रिंसीपल भुवन प्रकाश उप्रेती ने कहा कि संजना को परीक्षा के दौरान कोई दिक्कत न हो इसका उनका स्टाफ भी पूरा ध्यान रख रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना के मुताबिक, परीक्षा में संजना को एक घंटे का अतिरिक्त वक्त दिया जा रहा है।

pic.twitter.com/4W76E30sf4

6 साल पहले पिता का हो चुका है निधन
संजना के पिता गोविंद राज का 6 साल पहले निधन हो चुका है। वे ट्रेडिशनल डांसर थे। घर-परिवार चलाने संजना की मां एक प्राइमरी स्कूल डुंगरी में खाना बनाती है। संजना के भाई-बहन कहते हैं कि वो टीचर बनना चाहती है। दिव्यांगता इसमें आड़े न आए, इसलिए वे उसे एग्जाम दिलाने ले जाते हैं। संजना कहती है कि वो बहुत खुश है कि उसे ऐसे भाई-बहन मिले। वो अपनी पढ़ाई पर खूब मेहनत कर रही है।

यह भी पढ़ें-10 स्पॉट, जो राजस्थान को बनाते हैं और खूबसूरत, जिन्हें देखने अमेरिका-इंग्लेंड से आते हैं लोग, देखिए Photos

वीडियो वायरल होने के बाद एग्जाम सेंटर बदला गया
संजना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि संजना जीआईसी चमाली परीक्षा केंद्र में ही पेपर दे सके इसके लिए सीईओ को निर्देशित किया गया है। संजना को सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। इस बीच संजना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग भाई की तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Rajasthan Foundation Day: कुछ ऐसा है राजपूताने से राजस्थान बनने का सफर, पूरी दुनिया जिसकी वीरता को करती है नमन

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह