Videocon loan case: बॉम्बे HC ने दिया चंदा कोचर की रिहाई का आदेश, कहा- कानून के अनुसार नहीं हुई गिरफ्तारी

बॉम्बे हाईकोर्ट ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है। उन्हें वीडियोकॉन लोन केस में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2023 7:02 AM IST / Updated: Jan 09 2023, 12:36 PM IST

मुंबई। वीडियोकॉन लोन केस (Videocon loan case) में गिरफ्तार आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की रिहाई के आदेश बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिए हैं। सीबीआई ने दोनों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वे ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल में बंद थे। 

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को दिए अपने आदेश में कहा कि दोनों की गिरफ्तारी कानून के अनुसार नहीं हुई थी। इन्हें रिहा कर दिया जाए। दंपति को एक लाख रुपए के मुचलके पर रिहा किया गया है। चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका लगाकर रिहाई की गुहार लगाई थी। दोनों ने कहा था कि उन्हें अवैध तरीके से गिरफ्तार किया गया है। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

Latest Videos

25 दिसंबर को किया गया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि चंदा कोचर और दीपक कोचर को सीबीआई ने वीडियोकॉन आईसीआईसीआई बैंक लोन केस में 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। पति-पत्नी ने इस आधार पर भी अंतरिम राहत की मांग की थी कि उनके बेटे की इसी महीने शादी होनी है। सुनवाई के दौरान कोचर दंपती ने कोर्ट में कहा था कि सीबीआई द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी मनमानीपूर्ण और अवैध थी। चंदा कोचर की गिरफ्तारी के समय मौके पर कोई भी महिला पुलिस अधिकारी नहीं थीं। 

क्या है मामला?  
दरअसल, चंदा कोचर पर आरोप है कि उन्होंने बैंक नियमों को दरकिनार कर वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को लोन दिया था। बैंक से धूत की कंपनी वीडियोकॉन कंपनी को 3250 करोड़ रुपए का लोन दिया गया। यह लोन 2012 में पास किया गया था। लोन के बदले में वेणुगोपाल ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी को लाभ पहुंचाया। धूत ने दीपक की आल्टरनेविट इनर्जी कंपनी नूपावर में इन्वेस्ट किया।

यह भी पढ़ें- ब्राजील: पूर्व प्रेसिडेंट बोलसोनारो के समर्थकों ने राष्ट्रपति महल में की तोड़फोड़, PM मोदी ने जताई चिंता

वीडियोकॉन कंपनी के एक शेयरहोल्डर अरविंद गुप्ता ने पीएमओ, रिजर्व बैंक और सेबी को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। गुप्ता ने कोचर दंपत्ति और वीडियोकॉन कंपनी के चेयरमैन पर एक दूसरे को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। इन आरोपों के बाद 2018 में चंदा कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और एमडी के पद से इस्तीफा दे दिया था। बैंक लोन फ्रॉड की जांच सीबीआई कर रही है। 

यह भी पढ़ें- Air India की फ्लाइट में महिला पर पेशाब किए जाने पर बोले टाटा संस के चेयरमैन- व्यक्तिगत पीड़ा का है मामला
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel