वीडियोकॉन लोन केस: पति के साथ CBI की हिरासत में भेजी गईं ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर, 26 तक होगी पूछताछ

वीडियोकॉन लोन केस में मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा है। उनसे 26 दिसंबर तक सीबीआई पूछताछ करेगी।
 

मुंबई। मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने शनिवार को ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को वीडियोकॉन लोन मामले में सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। सीबीआई के अधिकारी उनसे 26 दिसंबर तक पूछताछ करेंगे। 

चंदा और दीपक कोचर पर वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को बैंक द्वारा स्वीकृत लोन के मामले में धोखाधड़ी और अनियमितताएं करने का आरोप लगा है। दोनों को सीबीआई ने पूछताछ के बाद शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया था। CBI ने  कोर्ट को बताया कि दोनों ने जांच के दौरान सहयोग नहीं किया और इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। सीबीआई की मांग पर कोर्ट ने दोनों को तीन दिन की हिरासत में भेजा है। 

Latest Videos

आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार का लगा है आरोप
चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को सीबीआई अधिकारियों ने 2012 में आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन ग्रुप को स्वीकृत लोन में कथित धोखाधड़ी और अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर, वीडियोकॉन ग्रुप के वेणुगोपाल धूत के साथ-साथ नूपावर रिन्यूएबल्स, सुप्रीम एनर्जी, वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत दर्ज FIR में आरोपी बनाया था। 

आरोप है कि वीडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत ने वीडियोकॉन समूह को ICICI बैंक से लोन के रूप में 3,250 करोड़ रुपए मिलने के बाद नूपावर में करोड़ों रुपए का निवेश किया। सीबीआई ने 2019 में केस दर्ज करने के बाद कहा था कि आरोपियों ने ICICI बैंक को धोखा देने के लिए साजिश के तहत प्राइवेट कंपनियों को कुछ लोन मंजूर किए थे।

चंदा कोचर पर यह है आरोप
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी चंदा कोचर पर आरोप है कि उन्होंने बैंक नियमों को दरकिनार कर वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को दिया था। बैंक से धूत की कंपनी वीडियोकॉन कंपनी केा 3250 करोड़ रुपये का लोन दिया गया। यह लोन 2012 में पास किया गया था। आरोप है कि इस लोन के बदले वीडियोकॉन कंपनी के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी को लाभ पहुंचाया। एक दूसरे को लाभ पहुंचाने के क्रम में धूत ने दीपक कोचर की आल्टरनेविट इनर्जी कंपनी नूपावर में इन्वेस्ट किया।

यह भी पढ़ें- चीन, जापान समेत इन देशों से आने वाले सभी यात्रियों की होगी RT-PCR जांच, पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो होंगे क्वारंटाइन

कैसे हुआ खुलासा?
दरअसल, वीडियोकॉन कंपनी के एक शेयरहोल्डर अरविंद गुप्ता ने पीएमओ, रिजर्व बैंक और सेबी को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। अरविंद गुप्ता ने कोचर दंपत्ति और वीडियोकॉन कंपनी के चेयरमैन के एक दूसरे को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। इन आरोपों के बाद साल 2018 में चंदा कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और एमडी के पद से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें- CoronaVirus:केंद्र ने राज्यों से ऑक्सीजन व वेंटिलेटर्स जैसे लाइफ सपोर्ट इक्विपमेंट्स की मॉड ड्रिल को कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड