उत्तराखंड में बदमाश को पकड़ने गई यूपी पुलिस और गांववालों में खूनी-संघर्ष, एक महिला की मौत के बाद बवाल

Published : Oct 13, 2022, 06:24 AM ISTUpdated : Oct 13, 2022, 06:41 AM IST
उत्तराखंड में बदमाश को पकड़ने गई यूपी पुलिस और गांववालों में खूनी-संघर्ष, एक महिला की मौत के बाद बवाल

सार

यूपी पुलिस काशीपुर में 50 हजार के एक इनामी बदमाश को पकड़ने गई थी, तभी गांववालों ने टीम पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इस झड़प में गुरप्रीत कौर नामक महिला की गोली लगने से मौत हो गई। इसके बाद गांववाले भड़क उठे।

काशीपुर. उत्तराखंड के ठाकुरद्वार थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस और खनन माफिया समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक महिला की गोली लगने से मौत के बाद बवाल हो गया है। गांववालों के हमले में 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जाती है। यूपी पुलिस काशीपुर में 50 हजार के एक इनामी बदमाश को पकड़ने गई थी, तभी गांववालों ने टीम पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इस झड़प में कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई। इसके बाद गांववाले भड़क उठे और हाईवे जाम करते हुए हंगामा कर दिया। मामले को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे हैं। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
जानकारी के अनुसार, डीआईजी मुरादाबाद और एसएसपी मुरादाबाद के साथ जिले भर की फोर्स ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के उत्तराखंड बॉर्डर पहुंची थी। उत्तराखंड पुलिस के अनुसार, यह हिंसक झड़प उधम सिंह नगर के भरतपुर गांव के लोगों से हुई। जबकि मुरादाबाद पुलिस के डीआईजी शलभ माथुर के मुताबिक, यूपी पुलिस बदमाश को पकड़ने पहुंची, तो गांववालों ने हथियार छीनकर बंधक बना लिया। गांववालों के हमले में घायल पुलिसकर्मियों को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले को लेकर यूपी पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे हैं। उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि यूपी पुलिस उन्हें सूचना दिए बगैर पहुंची थी। हालांकि यूपी पुलिस का तर्क है कि गांववालों ने पुलिसवालों को बंधक बनाकर हथियार छीन लिए थे। गांववालों ने कहा कि यूपी पुलिस की गोली से महिला की मौत हुई। यूपी के मुरादाबाद पुलिस की एक टीम ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर के यहां दबिश करने पहुंची थी। तभी यह हंगामा हुआ। गांववालों ने यूपी पुलिस के 4 जवानों को पकड़कर उत्तराखंड की कुंडा पुलिस को सौंपा है। हालात बेकाबू होने पर उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पुलिस वाले बुलाना पड़े। मामले की सूचना मिलते ही मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर, एसएसपी हेमंत कुटियाल, एसपीआरए संदीप मीणा भी मौके पर पहुंचे। उत्तराखंड के जसपुर में धरने पर बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठ गए। वे यूपी पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

बताया जाता है कि खनन माफिया 50 हजार के इनामी बदमाश जफर की तलाश में यूपी पुलिस छापामार कार्रवाई कर रही थी। यूपी पुलिस काशीपुर पहुंची, तो ब्लॉक प्रमुख के यहां बदमाश के छुपे होने का शक हुआ। इसके बाद जब यूपी पुलिस ने तलाशी ली, तो विवाद हो गया। यूपी पुलिस का कहना है कि खनन माफिया ने पुलिस पर गोली चलाई। इस पर जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। जफर पर मुरादाबाद एसडीएम पर हमला करने का आरोप है। यह हमला मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में हुआ था। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेकर पुलिस को एक्शन लेने के निर्देश दिए थे। यूपी पुलिस इस हमले से जुड़े 13 लोगों को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है।

pic.twitter.com/leIELoU4Dh

यह भी पढ़ें
डर्टी पिक्चर शूट करने के बहाने महिलाओं को लिटाकर चढ़ा दी बलि, फिर पति-पति और एजेंट ने उनका मांस भी खाया
प्रजनन काल में पुलिस से लेकर सेना तक दे रही सिक्योरिटी, ताकि 'मछली जल की रानी' को कोई को हाथ न लगाए

 

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?