The Kashmir Files देखने के बाद इस आर्टिस्ट के दिलो-दिमाग पर बैठा ऐसा असर, रुला देगा ये 45 सेकंड का वीडियो

1990 में कश्मीर घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म The Kashmir Files को लेकर कुछ लोगों की नाराजगी सामने आई है, वहीं बड़ी संख्या में लोग इसके पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट शिखा शर्मा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। 

Amitabh Budholiya | Published : Apr 1, 2022 8:20 AM IST / Updated: Apr 01 2022, 01:57 PM IST

नई दिल्ली. The Kashmir Files ने देश में एक नई बहस को जन्म दिया है। कुछ लोग इसे हिंदू-मुस्लिमों के बीच दूरियां बनाने की एक साजिश बता रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोग इसके फेवर में खड़े दिखाई दे रहे हैं। 1990 में कश्मीर घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म The Kashmir Files पर अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट शिखा शर्मा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। वीडियो सामने आने के बाद विवेक अग्निहोत्री ने खुद शिखा से संपर्क किया। उन्होंने लिखा था-शिखा शर्मा द्वारा अद्भुत नरसंहार कला(Amazing Genocide)। क्या कोई मुझे उससे संपर्क करने में मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें-The Kashmir Files:आधी-अधूरी फिल्म देखकर भागीं राणा अयूब को विवेक अग्निहोत्री ने बताया शैतान से बड़ा झूठा

45 सेकंड के वीडियो में बता दी The Kashmir Files की कहानी
यह वीडियो इंदौर की रहने वालीं अंतरराष्ट्रीय कलाकार शिखा शर्मा(Artist Shikha Sharma) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा-मैंने #TheKashmirFiles देखी और न देखने वालों को प्रेरित करने के लिए यह वीडियो बनाने के लिए खुद को रोक नहीं पाई। कृपया वीडियो और मूवी भी देखें। बता दें कि शिखा स्वच्छ इंदौर की ब्रांड एंबेसडर और रंगोली में छठी बार विश्व रिकॉर्ड धारक हैं। उन्हें 3डी रंगोली क्वीन के नाम से भी जाना जाता है।

pic.twitter.com/OL0rIllc5U

यह भी पढ़ें-250 करोड़ क्लब से बस चंद कदम दूर है The Kashmir Files, 20वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

रिकॉर्ड तोड़ कमाई
2022 की बिगेस्ट हिट मूवी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) रिलीज के 21वें दिन भी बॉक्सऑफिस पर डटकर खड़ी है। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने कमाई के कई नए रिकॉर्ड भी बना दिए हैं। घरेलू बॉक्सऑफिस पर यह फिल्म अब 250 करोड़ क्लब में शामिल होने से महज चंद कदम की दूर है। हालांकि, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म पहले ही 267 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म को कई राज्यों ने टैक्स फ्री कर दिया है। हालांकि फिल्म को लेकर कुछ लोग विवाद भी खड़ा कर रहे हैं। उनका मानना है कि फिल्म के जरिये साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने का काम किया जा रहा है। विवेक अग्निहोत्री लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए आरोप-प्रत्यारोपों का जवाब दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Attack Review: एक्शन-साइंस और देशभक्ति का तड़का कर रहा कन्फ्यूज, माथा घूमा देगी जॉन अब्राहम की फिल्म

Share this article
click me!