सार

जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिज की फिल्म अटैक शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में एक्शन, साइंस और देशभक्ति को दिखाने की कोशिश की गई। इसी वजह से फिल्म में इतना ज्यादा मसाला डाल दिया गया है कि इसकी स्टोरी लाइन समझ से परे है। 
  

मुंबई. जॉन अब्राहम  (John Abraham) की फिल्म अटैक (Attack) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये फिल्म एक्शन पैक्ड और साइंस फिक्शन है, जिसमें देश की सुरक्षा को आतंकवादियों से बचाने एक सुपर सोल्जर आता है, जिसका किरदार जॉन ने निभाया है। फिल्म में कुछ चीजों को इतनी तेजी से आगे बढ़ाया है कि पता ही चलता कि क्या हो रहा है और क्या दिखाने की कोशिश की जा रही है। फिल्म में सबकुछ इस तरह से मिक्स कर दिया है कि देखने वाला कन्फ्यूज हो जाएगा आखिर फिल्म में दिखाना क्या चाहते है। फिल्म को देखकर किसी का भी सिर चकरा सकता है। डायरेक्टर लक्ष्य राज आनंद की फिल्म में जॉन के साथ जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और कुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) लीड रोल में है। 


कुछ ऐसी है कहानी
फिल्म अटैक की कहानी एक सोल्जर अर्जुन शेरगिल की है, जिसका किरदार जॉन अब्राहम ने निभाया है। वो एक ऐसा सोल्जर है, जो एयरपोर्ट पर हुए एक आतंकी हमले में घायल हो जाता है और उसकी बॉडी पैरालाइज्ड हो जाती है। और फिर यहीं से शुरू होता ही एक सुपर सोल्जर की कहानी। फिल्म में उनके अपोजिट जैकलीन फर्नांडिज है वहीं, रकूल प्रीत सिंह ने एक आर्टिफिश‍ियल इंटेलीजेंस एक्‍सपर्ट का किरदार निभाया है, जिसके प्रोजेक्ट का हिस्सा आगे चलकर जॉन होते हैं। साइंस की मदद से जॉन के दिमाग में एक ऐसी चिप फिट की जाती है, जो मिशन को पूरा करने में मदद करती है। इसी बीच संसद पर आतंकी हमला होता है और जॉन सुपर सोल्जर बनकर देश की सुरक्षा को बचाने आगे आते हैं। इसके बाद क्या होता है, क्या जॉन अपने मिशन में कामयाब होते है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। 


कैसी रही एक्टिंग
जॉन अब्राहम की जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो दर्शकों के दिमाग में सबसे पहले यही सवाल आता है कि इसमें एक्शन सीन्स की भरमार होगी। फिल्म अटैक में भी कुछ ऐसा ही है। जॉन हमेशा की तरह एक्शन सीन्स करते नजर आए, लेकिन इमोशनल सीन्स करने में वे कमजोर साबित हुए। जैकलीन और रकूल के लिए भी फिल्म में करने को ज्यादा कुछ नहीं है। फिल्म का फर्स्ट हाफ समझ से परे है और बहुत कुछ मिक्स करने की कोशिश की, वहीं, सेकंड हाफ में मारधाड़ और एक्शन ही देखने को मिला। लक्ष्य राज आनंद ने इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया है। फिल्म में कुछ और इनपुट डालने की जरूरत थी। 

 

ये भी पढ़ें
April Fool : अजय देवगन ने गाजर का हलवा बोल खिला दी थी लाल मिर्ची तो अक्षय कुमार कर बैठे थे ऐसी खुराफात

कभी तंगहाली में गुजरे थे बालिका वधू की हीरोइन के दिन, लग चुका है गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप

बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम का Attack, जानें'सुपर सोल्जर'बनने की कहानी

4 बच्चों के पिता सैफ अली खान क्या फिर से बनना चाहते हैं पापा, Kareena kapoor ने बताई हकीकत

साड़ी में जितनी शर्मीली रियल लाइफ में उतनी ही बोल्ड हैं अंगूरी भाभी, जानें कैसे मिला भाबीजी घर पर हैं का ऑफर

बस ड्राइवर का बेटा है KGF का हीरो, जिस एक्ट्रेस के साथ किया काम उसी से हो गया प्यार, अब हैं 2 बच्चों के पापा

जब सैफ अली खान ने करीना कपूर संग बिना शादी साथ रहने की जताई ख्वाहिश तो ऐसा था मां बबिता का रिएक्शन