PM Modi US Visit: न्यूयॉर्क में मोदी के स्वागत में भारतीयों ने हडसन नदी पर फहराया 250 मीटर लंबा बैनर,Watch Video

Published : Jun 21, 2023, 08:59 AM ISTUpdated : Jun 21, 2023, 09:04 AM IST
PM Modi US Visit

सार

अमेरिका की आफिसियल विजिट पर न्यूयॉर्क पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में लोगों ने कई अनूठे प्रयोग किए। FIA ने मोदी का स्वागत करने के लिए न्यूयॉर्क में हडसन नदी पर 250 फीट लंबा बैनर फहराया।

नई दिल्ली. अमेरिका की आफिसियल विजिट पर न्यूयॉर्क पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में लोगों ने कई अनूठे प्रयोग किए। फेडरेशन आफ इंडियन एसोसिएशंस (FIA) ने संयुक्त राज्य अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा के पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए न्यूयॉर्क में हडसन नदी पर 250 फीट लंबा बैनर फहराया। इस अनूठे स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट और शेयर किया जा रहा है।

पीएम मोदी की तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर स्वागत

अमेरिका की अपनी पहले आफिसिशयल टूर पर 20 जून को न्यूयॉर्क पहुंचे मोदी की एक झलक पाने लोग उतावले दिखे। यात्रा के पहले फेज में न्यूयॉर्क पहुंचे मोदी का यहां रहने वाली इंडियन कम्युनिटी ने जबर्दस्त स्वागत किया।

पीएम मोदी का मंगलवार को होटल लोटे(Hotel Lotte) में भारतीय प्रवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया, जहां वह न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान ठहरेंगे। इससे पहले अमेरिका में भारतीय समुदाय के सदस्यों के एक समूह ने हवाईअड्डे के बाहर हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी मुस्कुराते हुए लोगों से हाथ मिलाया। लोग 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे थे। होटल में भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री को देखकर खुशी मनाई और तिरंगा झंडा लहराया।

बता दें कि पीएम मोदी पहले भी अमेरिका आ चुके हैं, लेकिन यह फुल डिप्लोमेटिक स्टेटस के सथ एक आफिसियल विजिट है। बिडेन के राष्ट्रपति रहने के दौरान किसी भी भारतीय नेता द्वारा यह तीसरी यात्रा होगी।

बोहरा समुदाय ये मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने होटल में बोरा समुदाय के साथ बैठक की। अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने पीएम मोदी से मिलने पर अपनी गहरी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए खुद को बेहद भाग्यशाली मानता है।

एक अन्य भारतीय ने उत्साहित होकर कहा कि वो बहुत रोमांचित है। इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां भी उनका भव्य स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें

अमेरिका में दिखा मोदी मैजिक: न्यूयॉर्क पहुंचने पर गूंजा मोदी-मोदी, मुस्कुराकर PM ने भी मिलाया भारतीयों से हाथ

PM Modi US Visit: पीएम से मिलकर बोले एलोन मस्क- 'मैं हूं मोदी का फैन', भारत में निवेश पर की ये बात

 

 

PREV

Recommended Stories

पूरे देश में हवाई किराए पर सीमा तय कर पाना संभव नहीं- एविएशन मिनिस्टर
Kerala Actress Assault Case: 6 आरोपियों को 20 साल की जेल