
नेशनल न्यूज। केरल के वायनाड में भूस्खलन से हुई वारदात के बाद सेना और एनडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन लागातर चल रहा है। घटना में अब तक 276 लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे और बाढ़ क्षेत्र से बरामद किए गए शवों को एंबुलेंस के जरिए उनके परिजनों तक पहुंंचाया जा रहा है। ऐसे में रोड पर एक साथ शव वाहनों का काफिला निकला तो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। घटना में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि अभी भी 200 से ज्यादा लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
एक के बाद निकले कई शव वाहन
वायनाड होकर जाने वाली सड़कों पर अजीब कोलाहल मचा है। इस रूट पर दमकल, मेडिकल टीम, सेना और एंबुलेंस की ही गाड़ी दौड़ती दिख रही हैं। कभी राहत और बचाव टीम जाती दिख रही है तो कभी मेडिकल टीम की गाड़ियां दिख रही हैं तो वहीं आकाश में सेना के हेलीकॉप्टर दिख रहे हैं। बाढ़ में मृत शवों को ले जाने के लिए शव वाहनों का काफिला निकला तो हर किसी का दिल दहल गया। एंबुलेंस की लंबी कतार देखने को मिली। सुबह से शाम तक एंबुलेंस के सायरन की आवाज ही सड़कों पर गूंज रही थी।
पढ़ें Waynad landslide: वायनाड में 276 की मौत, 240 लापता, पीड़ितों से मिलेंगे राहुल
सीएम ने लैंड्सलाइड की घटना पर आज रखी मीटिंग
सीएम पिनराई विजयन ने वायनाड में भूस्खलन की घटना पर आवश्यक कदम उठाने को लेकर आज मीटिंग रखी है। बैठक में सभी मंत्री और पदाधिकारी शामिल होंगे। जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे। आज ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी वायनाड के दौरे पर आ रहे हैं। दोनों नेता पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।
बारिश न रुकी तो फिर हो सकता है खतरा
केरल में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में यदि मौसम ऐसा ही रहा और बरसात तेज होती रही तो फिर से भूस्खलन का खतरा हो सकता है। यदि ऐसा हुआ तो हालात और भी बदतर हो जाएंगे।
देखें वीडियो
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.