Weather Forecast : दिल्ली सहित उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड. इन राज्यों में हो सकती है बारिश

राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि आज दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम यूपी, चंडीगढ़ में बारिश हो सकती है. 
 

नई दिल्ली : देश के कई हिस्सों में बारिश (rain) जारी है, जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड (cold) पड़ रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज भी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम यूपी, चंडीगढ़ में  बारिश हो सकती है। बता दें कि कई राज्यों में बीते दो दिन से बारिश हो रही है, जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

दिल्ली-यूपी में हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के हापुड़, संभल, चंदौसी, बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़, कासगंज, नरौरा और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा दिल्ली और उससे सटे इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है। कानपुर में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई। मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

Latest Videos

बारिश की वजह से ठंड बढ़ी 
राजधानी दिल्ली में ठंड और शीतलहर से बचने के लिए लोग आग तापते दिखें। इस दौरान एक व्यक्ति ने बताया कि दो दिनों से बारिश के कारण ठंड बढ़ी हुई है, हम आग जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं।"

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट  
इसके अतिरिक्त मौसम विभाग ने ओडिशा,छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, शेष पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात के पूर्वी हिस्सों और कोंकण और गोवा में हल्की बारिश संभवना जताई है. अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. वहीं मुजफ्फराबाद और लद्दाख में हल्की बारिश के साथ 12 जगहों पर मध्यम वर्षा तथा हिमपात संभव है

यह भी पढ़ें:
Republic Day parade में भव्य फ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकू विमान आजादी के 75 साल पूरे होने पर करेंगे ताकत का मुजाहिरा
आतंक का आका Pakistan कर रहा भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, ड्रग तस्करों का इस्तेमाल कर भेज रहा IED

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News