
नई दिल्ली. पश्चिम विक्षोभ(western disturbance) के चलते देश के कई राज्यों का मौसम बिगड़ा हुआ है। स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग और इससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख के आसपास के हिस्सों पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और पाकिस्तान के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। एक और पश्चिमी विक्षोभ के 5 मार्च तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है। (यह तस्वीर कश्मीर के कुपवाड़ा की है। यहां 6 महीने की गर्भवती को भारतीय सेना के जवानों ने अस्पताल पहुंचाया। बर्फबारी के चलते यहां का रास्ता बंद हो गया है।)
Rain alert in the country:जानिए कहां हो सकती है बारिश
स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर और उत्तराखंड के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी संभव है।
स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इसके बाद बारिश की गतिविधियां दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, दक्षिण भारत कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों को कवर कर सकती हैं।
यह भी जानें...
मौसम विभाग(IMD) के अनुसार, 5 मार्च तक आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तमिलनाडु के तटीय इलाकों, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी केरल के तटों के आसपास तेज हवाएं चलेंगी तथा समुद्र में लहरें भी ऊंची उठ सकती हैं।
स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों और पूर्वोत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।उत्तर पश्चिम, पश्चिम और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हुई। दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा में छिटपुट हल्की बारिश हुई। जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी हुई।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.