- Home
- National News
- हिमालय में किस वजह से गिर रही बर्फ, क्यों हो रही कई राज्यों मे बारिश, जानिए इसके पीछे की वजह
हिमालय में किस वजह से गिर रही बर्फ, क्यों हो रही कई राज्यों मे बारिश, जानिए इसके पीछे की वजह
- FB
- TW
- Linkdin
स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है। उत्तराखंड में हल्की बारिश तथा ऊंचे पहाड़ों पर हल्का बर्फ़बारी हो सकती है।
यह तस्वीर twitter पर विक्रम कुमार(@VikramK28373038) ने शेयर करते हुए लिखा-विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमराग में रात्रि स्कीइंग (-10 डिग्री) का आनंद लेते पर्यटक और स्थानीय लोग।
मौसम विभाग (IMD) पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।
कश्मीर के गुलर्म की यह तस्वीर आमिर कासिम के twitter(@AamirQasim10) से ली गई है। इसमें घाटी में पहुंचे बड़ी संख्या में पर्यटकों को लेकर लिखा गया-यह कश्मीर घाटी में व्याप्त शांति और स्थिरता का एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है।
स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, 3 मार्च को तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है। और 4 और 5 मार्च को तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के कई हिस्सों में मध्यम से भारी हो सकती है। 4 से 6 मार्च के बीच केरल, दक्षिण कर्नाटक और रायलसीमा में बारिश संभव है। 3 से 5 मार्च के बीच दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी, दक्षिण आंध्र तट तमिलनाडु कोर्ट और दक्षिण केरल तट पर मध्यम से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
फोटो क्रेडिट-@wakashmir और @Kralkout24
स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों और आंतरिक ओडिशा में हल्की बारिश हुई। दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर मध्यम से तेज हवाएं चलती रहीं।
फोटो क्रेडिट- Md Faiz, गुलमर्ग, कश्मीर
कश्मीर के गुलमर्ग की यह खूबसूरत तस्वीर twitter पर शेयर की गई है। इस मौसम में कश्मीर में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। फोटो क्रेडिट- Rather Abrar, श्रीनगर