Weather report : मार्च में ही आसमान से बरसने लगी आग, चार दिन पूरे देश में सामान्य से अधिक रहेगा तपमान

Published : Mar 27, 2022, 02:59 PM IST
Weather report : मार्च में ही आसमान से बरसने लगी आग, चार दिन पूरे देश में सामान्य से अधिक रहेगा तपमान

सार

मार्च के महीने में ही इस बार लू के थपेड़ों का अहसास हो रहा है। हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में जनवरी में जहां बर्फ जमी थी, वहां अब गर्म हवाओं के झोंके शरीर को सुखा रहे हैं।  पूरे देश में चार दिनों तक सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। 

नई दिल्ली। मार्च का महीना अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन उत्तर भारत के कई राज्यों में तपिश अभी से बढ़ गई है। पंखे काम नहीं कर रहे। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी और तेज हो सकती है। हालांकि, कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है, जिससे इन राज्यों मे मौसम में लू की मार थोड़ी कम हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक आज केरल में कई अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु, कर्नाटक के अलावा जम्‍मू कश्‍मीर में भी तेज बौछारों के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।  

मध्यप्रदेश में होशंगाबाद सबसे गर्म
देश में मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के कुछ इलाकों में आज भी लू चलने की संभावना है। मध्यप्रदेश के कई इलाकों में सुबह 11 बजे से ही गर्म हवाओं का अहसास होने लगा। मप्र के भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक इस वक्त मध्य महाराष्ट्र और राजस्थान समेत तीन सिस्टम एक्टिव हैं। इनके कारण तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। उधर, अरब सागर से आ रही नमी के कारण पूरे प्रदेश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। एमपी में शनिवार को होशंगाबाद सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया। 

इन राज्यों में बारिश का अनुमान 
सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज बारिश की संभावना है। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ सोमवार से बुधवार तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश करवा सकता है। 

इन राज्यों में लू की संभावना
मौसम व‍िभाग के मुताबिक पश्चिम राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर आज से गुरुवार तक गर्म हवाएं चलने की संभावना है। कुछ दिनों पहले तक बर्फ से ढंके हिमाचल प्रदेश में भी गर्म हवाएं लू के थपेड़े में तब्दील होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों में पूरे भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक होने रह सकता है। 

यह भी पढ़ें राजस्थान में 14 साल की लड़की से गैंगरेप, कांग्रेस विधायक के बेटे समेत तीन पर केस, BJP बोली- गुंडाराज आ गया

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली