सार

घटना दौसा जिले के महवा इलाके की है। पीड़ित बच्ची कक्षा 10वीं में पढ़ती है। मंडावर थाना पुलिस के मुताबिक, राजगढ़ से कांग्रेस विधायक जोहरी लाल मीणा के बेटे दीपक मीणा समेत 3 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज हुआ है। 

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। घटना में कांग्रेस विधायक के बेटे समेत तीन लोगों के नाम सामने आए हैं। आरोपियों ने बच्ची को नशीला पदार्थ देकर घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। भाजपा ने इस घटना पर कांग्रेस सरकार की घेराबंदी की है।

घटना दौसा जिले के महवा इलाके की है। पीड़ित बच्ची कक्षा 10वीं में पढ़ती है। मंडावर थाना पुलिस के मुताबिक, राजगढ़ से कांग्रेस विधायक जोहरी लाल मीणा के बेटे दीपक मीणा समेत 3 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों ने गैंगरेप के बाद पीड़ित बच्ची का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। इसके एवज में घर में रखे 15 लाख रुपए और जेवर भी मंगवाए। 

वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, कई बार होटल बुलाकर रेप किया
बच्ची ने बताया कि आरोपियों ने 24 फरवरी 2021 को उसका रैणी इलाके से अपहरण किया और मंडावर थाना क्षेत्र के महुआ-मंडावर रोड स्थित एक होटल ले गए और वहां गैंगरेप किया। इसके बाद आरोपियों ने कई बार दबाव डालकर पीड़िता को इसी होटल में बुलाया और दुष्कर्म किया। तीनों आरोपियों ने पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बना ली थी। पुलिस ने विधायक के बेटे दीपक मीणा, विवेक शर्मा निवासी थुमड़ा और नेतराम समलेटी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच महवा डीएसपी कर रहे हैं।

नाबालिग से गैंगरेप में फंसा कांग्रेस MLA का बेटा, BJP ने प्रियंका गांधी को टिकट भेजा, कहा- न्याय दिलाने आ जाओ

फेसबुक पर दोस्ती के बाद धोखा
पीड़िता के भाई ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसकी बहन से पहले फेसबुक पर दोस्ती की थी। इसके बाद उसे घर से अगवा कर मंडावर थाना क्षेत्र के एक होटल में ले गए, जहां सामूहिक दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते रहे। आरोपियों ने उससे लगभग 15 लाख रुपए और जेवर भी मंगवा लिए थे।

राजस्थान में जैसे गुंडों का जमाना आ गया है: पूनिया
इस घटना पर राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक के बेटे की करतूतों से एक बार फिर राजस्थान शर्मसार हुआ है। इसने राजस्थान की कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है। ऐसा लगता है जैसे गुंडों का जमाना आ गया है। यह मुख्यमंत्री के लिए और भी शर्मनाक है। वहीं, कांग्रेस विधायक मीणा का कहना है कि मेरी लोकप्रियता को देखकर मेरे बेटे के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया। ये पूरी तरह फर्जी, निराधार और राजनीतिक साजिश है। इन लोगों ने मेरे खिलाफ पहले भी एफआईआर दर्ज कराई थी जो फर्जी भी साबित हुई थी। यह एक नई साजिश है।