
वेदर रिपोर्ट. दिल्ली में सर्दी जोर पकड़ने लगी है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में शीतलहर को लेकर चेतावनी दी है। जिन राज्यों में शीतलहर का असर रहेगा, वे हैं-दिल्ली, हिमाचल, पंजाब और राजस्थान। वहीं, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक कोहरा बना रहेगा। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी मौसम खुशनुमा होता जा रहा है। पिछले दिनों चक्रवाती तूफान मैंडूस(Cyclone Mandous) के असर से मप्र और छग में हल्की बारिश हुई थी।
भारत मौसम विभाग(IMD) और स्काईमेट वेदर के अनुसार आजकल में गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है। उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान पूरे उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है। इसके बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी।
भारत मौसम विभाग(IMD) और स्काईमेट वेदर के अनुसार दक्षिण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है। इसकी तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ेगी और 20 से 22 दिसंबर के बीच तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। (तस्वीर ग्रेटर नोएडा की)
20 से 22 दिसंबर के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। केरल में 21 दिसंबर से हल्की बारिश हो सकती है।
स्काईमेट वेदर(skymet weather) के अनुसार बीते दिन देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। हमारे दक्षिण केरल में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हुई। उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है।
इधर, चिल्लाई कलां (Chillai Kalan) की 40 दिन की कड़ाके की ठंड से कुछ दिन पहले कश्मीर और लद्दाख में रविवार से टेम्परेचर शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि चिल्लाई कलां 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों की अवधि में से एक है। इसे ‘चिल्ले भी कहते हैं, जो कश्मीर में होता है। यह हर साल 21 दिसंबर से 29 जनवरी तक कश्मीर में सबसे कठोर सर्दियों की अवधि होती है। ‘चिल्लाई कलां' एक फारसी शब्द है जिसका अर्थ है 'बड़ी सर्दी'।
यह भी पढ़ें
Weather report: उत्तरभारत में शीतलहर-कोहरे का Alert, कश्मीर में चिल्लाईकलां से पहले जीरो से नीचे पहुंचा तापमान
Innovation: हवा के जरिये कोरोना जैसे संक्रामक रोगों फैलाने वाले कीटाणुओं को रोकेगा ये गजब Air Filter
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.