मौसम में आए बदलाव से टेम्परेचर को लगा ब्रेक, 7 मई तक लू पर भी रहेगा अंकुश, जानिए पूर्वानुमान

पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के असर से उत्तर-पश्चिम भारत को लू से निजात मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 7 मई तक यही स्थिति रहेगी। साथ ही टेम्परेचर भी 2-3 डिग्री गिर सकता है। मौसम में आए बदलाव की वजह से ज्यादातर राज्यों में टेम्परेचर 45 डिग्री से नीचे रहा।

मौसम डेस्क. इस समय दो पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) सक्रिय हैं। इनका असर देश पर दिखाई दे रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर-पश्चिम भारत को लू से निजात मिली है। बस उत्तरी राजस्थान और दक्षिण हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि 7 मई तक यही स्थिति रहेगी। साथ ही टेम्परेचर भी 2-3 डिग्री गिर सकता है। मौसम में आए बदलाव की वजह से ज्यादातर राज्यों में टेम्परेचर 45 डिग्री से नीचे रहा।

इन राज्यों में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना
स्काईवेट वेदर(skymetweather) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

Latest Videos

इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग(India Meteorological Department) के अनुसार,अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश को सकती है।

पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

स्काईवेट वेदर(skymetweather) के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है।

उत्तर आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।

बीते दिन इन राज्यों में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, बिहार के पूर्वोत्तर भाग, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई।

जबकि सिक्किम, उत्तर पूर्वी भारत और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होती रही। लक्षद्वीप, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और विदर्भ, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के मध्य भागों, दक्षिण-पूर्व राजस्थान और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई।

इस वजह से बदल रहा है मौसम
स्काईवेट वेदर (skymetweather) के अनुसार पश्चिमी हिमालय पर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) सक्रिय है। एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान पर बना हुआ है।

प्रेरित चक्रवाती हवाओं(cyclonic circulation) का क्षेत्र पाकिस्तान के मध्य भाग और पंजाब के आसपास के हिस्सों में दिखाई दे रहा है।

भारतीय मौसम विभाग(India Meteorological के अनुसार एक ट्रफ रेखा मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब पर बने हुए चक्रवाती क्षेत्र से उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है।

एक अन्य ट्रफ रेखा उत्तर प्रदेश के मध्य भागों से पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना होते हुए रायलसीमा तक फैली हुई है।

यह भी पढ़ें
गर लू लग गई तो ये हैं देशी उपाय, जिन्हें करते ही आपको होने लगेगा फायदा
Skin Care: गर्मियों के लिए बेस्ट है ये 5 फेशियल, शादी- पार्टी में निखरेगा चेहरा, मिलेगी बेदाग त्वचा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News