दिल्ली का मौसम: तेज आंधी-बारिश के साथ हुई राजधानी-NCR की सुबह, उड़ानें प्रभावित,पेड़ उखड़े, देखें कुछ Videos

पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के चलते मौसम में जबर्दस्त बदलाव आया है। दिल्ली में सोमवार सुबह कई हिस्सों और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। कई जगह पेड़ उखड़ गए। इससे बिजली गायब हो गई। खराब मौसम के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर कई उड़ानें प्रभावित हुईं। 

नई दिल्ली. रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद दिल्ली ने सोमवार तड़के काफी 'कूल' महसूस किया। दक्षिण-पश्चिम मानसून(South west monsoon) की गतिविधियों के चलते देशभर में लू(heat wave) थम गई। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के चलते मौसम में जबर्दस्त बदलाव आया है। दिल्ली में सोमवार सुबह कई हिस्सों और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। कई जगह पेड़ उखड़ गए। इससे बिजली गायब हो गई। खराब मौसम के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर कई उड़ानें प्रभावित हुईं। एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने यात्रियों से उड़ानों की अपडेट जानकारी लेने के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने को कहा है, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके। 
फोटो क्रेडिट- Devendra Kumar(twitter)

ऐसा रहेगा आजकल का मौसम 
भारतीय मौसम विभाग(India Meteorological Department) के अनुसार, आजकल में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ती रहेंगी। IMD ने एक tweet करके पहले ही चेतावनी दी थी कि आंधी से नुकसान हो सकता है। यातायात पर असर पड़ेगा। सुबह दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में 60-90 किमी / घंटा की गति के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश के बीच हवाओं ने अपना असर दिखाया। कुछ जगहों पर आंधी के साथ भारी बारिश भी हुई। इससे पेड़ उखड़ गए, रास्ते जाम हो गए।

Latest Videos

अगले 3-4 दिनों तक गर्मी  से राहत की उम्मीद
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 3-4 दिनों तक दिल्ली को भीषण गर्मी नहीं झेलनी पड़ेगी। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का टेम्परेचर 40 डिग्री को छू रहा था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार तक अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक गिर जाएगा। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर(skymet weather) के मौसम विज्ञानी महेश पलावत के अनुसार, एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ गर्मी से राहत देते रहेंगे। एक सप्ताह तक लू भी नहीं चलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, 24 मई को भी दिल्ली में बारिश और आंधी के आसार हैं। 25 मई को यहां आंशिक बादल छाए रहेंगे। हालांकि 26 मई से तापमान फिर 40 डिग्री पर पहुंचने की संभावना है। यह 28 मई तक ऐसे ही तेवर रखेगा। बता दें कि मई में दिल्ली में अभी तक 2.2 एमएम ही बारिश दर्ज की जा चुकी है। हालांकि पिछले कई सालों में मई में यह सबसे कम बारिश है।

pic.twitter.com/PnHtjCYInY

pic.twitter.com/ppTsYo5J7i

pic.twitter.com/eD4DJUtJEM

यह भी पढ़ें
Weather report: पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम, पूरे देश से लू गायब, पर कुछ राज्यों में आंधी-ओलों का अलर्ट
Assam Flood: 10 फोटो में देखें असम में बाढ़ से तबाही का मंजर, 18 की मौत; 7 लाख से ज्यादा लोग बेघर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी