दिल्ली में आंधी के साथ तेज बारिश, सभी फ्लाइट्स डायवर्ट, मौसम विभाग ने छह दिन का जारी किया अलर्ट

दिल्ली में तेज आंधी के साथ भारी बारिश ने सबसे अधिक फ्लाइट्स को प्रभावित किया है। इंडिगो, विस्तारा, एयरइंडिया समेत सभी एयरलाइन्स कंपनियों ने फ्लाइट्स की देरी या डायवर्ट होने की सूचना दी है। मौसम विभाग ने छह दिनों का वेदर अलर्ट जारी किया है। 
 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मौसम (Delhi Weatgher Alert) फिर से खराब हो गया है। मौसस में आए तेजी से बदलाव की वजह से जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है। तेज आंधी और भारी बारिश की वजह से अधिकतर फ्लाइट्स को या तो कैंसिल कर दिया गया है या उन्हें डायवर्ट कर दिया गया है। 

दिल्ली में सुबह हुई तेज बारिश हुई। आफत की इस बारिश में पूरी दिल्ली का जनजीवन प्रभावित हुआ। विभिन्न रास्तों पर पेड़ के गिरने व अन्य वजहों से यातायात बाधित रही। तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर मकान ढहने की सूचना है। बारिश में दिल्ली के विभिन्न जगहों पर एक दर्जन के आसपास लोगों के घायल होने की भी सूचना है। सुबह की बारिश के बाद सोमवार की शाम को फिर तेज आंधी के साथ बारिश की वजह से कई उड़ानें लेट हो गई। एयरलाइन्स ने अपडेट जारी कर दिया है। एयरलाइन्स कंपनियों ने अपडेट जारी कर फ्लाइट्स के देर होने या डायवर्ट किए जाने की सूचना जारी की है। 

Latest Videos

इंडिगो ने फ्लाइट डायवर्ट किए

इंडिगो ने ट्वीट किया है कि आसमान ने दिल्ली को भीगाने का फैसला किया है। बारिश से हमारा उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है। रद्द की गई उड़ानों की जानकारी और योजना बी चुनने के लिए https://bit.ly/36u4Mh9 पर जाएं। इंडिगो ने सुझाया है कि किसी भी परेशानी से बचने के लिए यात्रा करते समय पर्याप्त समय सुरक्षित रखें। उड़ान की स्थिति की जांच करने के लिए http://bit.ly/2EjJGGT पर जाएं।

इन एयरलाइन्स के भी उड़ान में देरी

विस्तारा, स्पाइसजेट, एयर इंडिया ने भी खराब मौसम के कारण उड़ान में देरी की घोषणा की है। इनकी वेबसाइट पर उड़ान की जानकारियां उपलब्ध हैं। 

मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक गर्मी से राहत की उम्मीद जताई

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि कम से कम अगले छह दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना नहीं है। उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण सुबह के मौसम की स्थिति बनी। 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, यह मौसम का पहला मध्यम-तीव्रता वाला तूफान था।

यह भी पढ़ें:

बीजेपी के एक और सांसद अर्जुन सिंह ने छोड़ी पार्टी, विधायक पवन सिंह भी बोल सकते हैं बॉय

मौत का ऐसा दर्दनाक तरीका शायद ही कोई चुने, कितनी बेबस होंगी मां व दो बेटियां कमरे को गैस चैंबर में बदलते वक्त

मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहती थी विस्मया, गवर्नमेंट जॉब वाले पति ने दहेज की लालच में कर दिया सबकुछ खत्म

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी