बंगाल चुनाव:मैं हर नाम भूल सकती हूं, लेकिन नंदीग्राम नहीं, एक अप्रैल को खेल होबे, उनका 'अप्रैल फूल' कर दीजिए

पश्चिम बंगाल में चुनावी युद्ध तेज होने लगा है। भाजपा की चुनौती को स्वीकार करते हुए नंदीग्राम से मैदान में उतरने जा रहीं ममता बनर्जी बुधवार को नामांकन भरेंगी। इससे पहले वे 'मंगलवार' को नंदीग्राम पहुंची। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। अपनी टीम में जोश भरा। बता दें कि बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होना है।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. ममता बनर्जी ने मंगल को नंदीग्राम से चुनावी दंगल का बिगुल फूंक दिया। वे बुधवार को यहां से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। ममता बनर्जी ने मंगलवार को यहां एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने टीएमसी के बूथ स्टार के कार्यकर्ताओं और पूवी मिदनापुर के जिलास्तर के नेताओं से मिलकर उनका हौसला भी बढ़ाया। बता दें कि नंदीग्राम को बंगाल में सत्ता की चाभी कहा जाता है। टीएमसी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद ममता बनर्जी का नंदीग्राम में यह पहला दौरा है। 

जनसभा में गरजीं ममता

Latest Videos

ममता ने कहा कि बंगाल की बेटी कैसे बाहरी हो गई? वो हर तीन महीने में यहां आएंगी। 1 अप्रैल को यहां वोटिंग होगी, उनका अप्रैल फूल कर दीजिए। एक अप्रैल को खेल होबे, वे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा सभी का समर्थन चाहती हैं।

किराये का मकान लिया
भाजपा की चुनौती को स्वीकार करते हुए ममता बनर्जी ने नंदीग्राम को अपनी रणभूमि बनाने का फैसला लिया था। यहां के मतदाताओं से सीधे संपर्क करने और अपनी टीम का हौसला बढ़ाने ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में किराये का घर लिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा समय यहां बिताया जा सके। बुधवार को ममता बनर्जी हल्दिया में नामांकन दाखिल करेंगी। नंदीग्राम में दूसरे चरण के दौरान 1 अप्रैल को वोटिंग होगी। भाजपा के चैलेंज को स्वीकारत हुए ममता बनर्जी ने अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर को छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। बता दें कि नंदीग्राम बंगाल की सत्ता में अहम रोल रखता है। यहीं से 10 साल पहले ममता ने वामपंथ का 34 साल पुराना किला ढहा दिया था। तब उनके साथ शुभेंद्रु अधिकारी साथ थे। लेकिन आज ये ममता के खिलाफ हैं। भाजपा ने उन्हें नंदीग्राम से ममता के खिलाफ टिकट दिया है। भवानीपुर विधानसभा सीट से इस बार राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय चुनाव लड़ रहे हैं।
 

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

 

यह भी पढ़ें

2007 के एक 'खूनी खेल' से जुड़ी है नंदीग्राम की कहानी, यहीं से ममता ने फूंका था लेफ्ट के विरुद्ध आंदोलन

नंदीग्राम सीट: कभी यहीं से आंदोलन कर ममता ने बंगाल में जमीन तैयार की थी, सुवेंदु इसमें 'अधिकारी' थे

 

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

वक्फ की जमीन पर हो रहा Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के इस दावे का क्या है सच । Waqf Board
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से सामूहिक विवाह तक, महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का हो रहा ऐसे प्रचार
क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025