ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी को ED का समन, शिक्षक भर्ती घोटाले में पूछताछ के लिए 13 जून को बुलाया

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ED ने अभिषेक बनर्जी को समन भेजा है। 13 जून को उनको पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

ED summoned Abhieshek Banerjee: तृणमूल कांग्रेस के महासचिव, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ED ने अभिषेक बनर्जी को समन भेजा है। 13 जून को उनको पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उधर, अभिषेक की पत्नी रुचिरा से ईडी ने अपने कोलकाता ऑफिस में कोयला चोरी के मामले में करीब चार घंटे तक पूछताछ की है। रुचिरा को ईडी ने दो दिन पहले ही दुबई जाने से रोक दिया था।

अभिषेक बनर्जी ने लगाया आरोप-पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए कार्रवाई

Latest Videos

अभिषेक बनर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाले में समन, राज्य में पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद किया गया है। समन भेजने पर ईडी पर अभिषेक बनर्जी ने पंचायत चुनावों को प्रभावित करने की साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर केंद्रीय एजेंसी उनको और उनके परिवार को प्रताड़ित कर रही है ताकि वह पंचायत चुनावों में सही ढंग से प्रचार न करें। दरअसल, अभिषेक बनर्जी पंचायत चुनाव के पहले पूरे राज्य में अभियान चला रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस पार्टी के अभियान की अगुवाई अभिषेक बनर्जी ही कर रहे हैं।

8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव

पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होंगे। राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनावों के कार्यक्रम का ऐलान किया। सिन्हा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 8 जुलाई होंगे।

सोमवार को अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुचिरा को एयरपोर्ट पर रोका गया

अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुचिरा को सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोलकाता में उनको विदेश जाने से रोका गया था। ईडी की कार्रवाई के तहत रुचिरा को विदेश जाने से रोका गया था। रुचिरा अपने दो बच्चों के साथ दुबई जा रही थीं। एयरपोर्ट पर रोके जाने के कुछ देर बाद ईडी ने उनको 8 जून को पेश होने के लिए समन भेजा था। ईडी, पश्चिम बंगाल में कोयला चोरी घोटाला की जांच कर रही है। सैकड़ों करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन की जांच केंद्रीय जांच एजेंसियां कर रही हैं। पढ़िए पूरी खबर...

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका