ममता सरकार पर गवर्नर का वार, बंगाल की सुरक्षा को लेकर खड़े किए सवाल, बोले- राज्य में अलकायदा फैल रहा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को दिल्ली में भाजपा नेता और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मीटिंग के बाद धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा और उन्होंने बंगाल की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'राज्य अलकायदा फैल रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2021 3:01 PM IST / Updated: Jan 10 2021, 07:22 AM IST

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को दिल्ली में भाजपा नेता और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मीटिंग के बाद धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा और उन्होंने बंगाल की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'राज्य अलकायदा फैल रहा है और अवैध बम बनाने का काम तेजी से बढ़ रहा है। वो जानना चाहते हैं कि प्रशासन क्या कर रहा है? बंगाल में DGP की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। इसलिए, वो कहते हैं कि उनकी पुलिस पॉलिटिकल है।'

बंगाल में किसी को बाहरी कहने से दुखी है राज्यपाल का मन

राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि 'बंगाल में संवैधानिक प्रावधानों की अनदेखी कर मां भारती के एक बच्चे को बाहरी कहा गया। इससे उनका दिल बहुत दुखी हुआ था।' राज्यपाल का कहना है कि 'हम सभी मां भारती के बच्चे हैं और एकता में भरोसा करते हैं। इस जमीन पर रह रहा कोई भी व्यक्ति बाहरी नहीं हो सकता है।' धनखड़ ने ममता के खिलाफ ये सारी बातें इसलिए की क्योंकि कुछ दिनों पहले ही ममता बनर्जी ने बंगाल पहुंचे बीजेपी नेताओं को बाहरी कहा था। 

धनखड़ ने ये भी कहा कि 'पश्चिम बंगाल के लिए ये साल चुनावों के चलते चुनौती भरा है। राज्य के लिए अपनी छवि सुधापने का अच्छा मौका है, क्योंकि पश्चिम बंगाल में चुनावों में हिंसा होती रही है। वोटर्स के अधिकारों, ब्यूरोक्रेसी और पुलिस की भूमिका से समझौता होता रहा है।'

यह भी पढ़ें: कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू पर अलर्ट मोड में केजरीवाल सरकार, गाजीपुर पॉल्ट्री मार्केट 10 दिन के लिए हुई बंद

यह भी पढ़ें: 16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत, फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले दिया जाएगा टीका

Share this article
click me!