बंगाल: क्या पीएम मोदी की रैली में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती? विजयवर्गीय ने दिया ये बड़ा बयान

पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल बज चुका है। ऐसे में नेशनल और लोकल पार्टियों ने चुनावी रैली की भी तैयारी कर ली है। कल यानी की 7 मार्च रविवार को पीएम मोदी की एंट्री पश्चिम बंगाल में होने वाली है। कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार को पीएम मोदी की रैली होनी है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2021 10:46 AM IST

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल बज चुका है। ऐसे में नेशनल और लोकल पार्टियों ने चुनावी रैली की भी तैयारी कर ली है। कल यानी की 7 मार्च रविवार को पीएम मोदी की एंट्री पश्चिम बंगाल में होने वाली है। कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार को पीएम मोदी की रैली होनी है। बीजेपी ने तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है। यहां सुरक्षा के भी जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं। वहीं, फिल्म एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं, साथ ही कहा ये भी जा रहा है कि वो मोदी की रविवार की रैली में शामिल हो सकते हैं। इस पर बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उनकी बात हो गई है। 

मिथुन चक्रवर्ती के पार्टी में शामिल होने को लेकर क्या बोले विजयवर्गीय 

दरअसल, पीएम की रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कैलाश विजयवर्गीय कोलकाता के ब्रिगेड मैदान पहुंचे। इस दौरान उनसे मिथुन चक्रवर्ती के बारे में सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि 'उनकी मिथुन चक्रवर्ती से फोन पर बात हो गई है।' फिल्म एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'जनता और प्रधानमंत्री मोदी ही सबसे बड़ी हस्ती है। वो सार्वजनिक रूप से आने वालों का स्वागत करेंगे।' मिथुन को लेकर कयास लगाए जा रहा है कि वो 7 मार्च को होने वाली मोदी की रैली में ब्रिगेड मैदान में बीजेपी में शामिल होंगे।

टीएमसी के राज्यसभा सांसद रह चुके मिथुन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली होने वाली है, जिसमें माना जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती मौजूद रहेंगे। मिथुन चक्रवर्ती इससे पहले टीएमसी के राज्यसभा सांसद भी रहे हैं। मिथुन के बीजेपी में शामिल होने के कयास पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'पीएम मोदी की रैली में केवल पीएम और उनकी जनता होगी। कौन बड़ी हस्ती है? हम जनता के साथ आने वाले हर व्यक्ति का स्वागत करेंगे, चाहे वो फिर मिथुन चक्रवर्ती ही क्यों ना हों।'

Share this article
click me!