TMC में एक और बड़े ब्लास्ट की सुगबुगाहट, 10 MLA और 3 MP बगावत को तैयार!

Published : Mar 05, 2021, 02:19 PM ISTUpdated : Mar 05, 2021, 02:24 PM IST
TMC में एक और बड़े ब्लास्ट की सुगबुगाहट, 10 MLA और 3 MP बगावत को तैयार!

सार

पश्चिम बंगाल मे इस बार का विधानसभा चुनाव तृणमूल कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज ममता बनर्जी की टीम बिखरने लगी है। चुनाव से पहले टीएमसी के कई विधायक भाजपा में चले गए। सूत्रों के अनुसार, अब 10 और विधायकों के अलावा 3 सांसद भाजपा के संपर्क में हैं।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. 2011 में वामपंथ के 34 साल पुराने किले को ढहाकर सत्ता पर काबिज हुईं ममता बनर्जी के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव कड़ी परीक्षा ले रहा है। हिंदुत्व और घुसपैठियों के मुद्दे पर भाजपा ने तृणमूल को बुरी तरह घेर लिया है। विकास का मुद्दा एक अलग बात है। पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज ममता बनर्जी की टीम बिखरने लगी है। चुनाव से पहले टीएमसी के कई विधायक भाजपा में चले गए। सूत्रों के अनुसार, अब 10 और विधायकों के अलावा 3 सांसद भाजपा के संपर्क में हैं।

मोदी की 7 मार्च की रैली ममता के लिए बनेगी मुसीबत 
सूत्रों के अनुसार, तृणमूल के 10 विधायक और तीन सांसद ममता से नाराज चल रहे हैं। ये भाजपा के संपर्क में हैं। भाजपा इनका बैकग्राउंड निकलवा रही है। माना जा रहा है कि कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में मोदी की रैली के बीच तृणमूल के अंदर से कोई विस्फोटक खबर आएगी। इस बीच तृणमूल से भाजपा में आए दो विधायकों को टिकट नहीं मिलेगा। 

यह भी जानें
19 दिसंबर को अमित शाह की मौजूदगी में तृणमूल के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता शुभेंद्रु अधिकारी सहित 10 विधायक, एक सांसद और एक पूर्व सांसद भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद दो और विधायकों मिहिर गोस्वामी व अरिंदम भट्टाचार्य ने भाजपा का झंडा थाम लिया। यह सिलसिला जारी है।

बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।
 

 

यह भी पढ़ें

2007 के एक 'खूनी खेल' से जुड़ी है नंदीग्राम की कहानी, यहीं से ममता ने फूंका था लेफ्ट के विरुद्ध आंदोलन

West Bengal Election: ग्लैमर के जरिए वोट बंटोरने का ट्रेंड, जानें BJP या TMC किस पार्टी में हैं कितने CELEBS

7 मार्च को 'ब्रिगेड परेड ग्राउंड' तय कर देगा, बंगाल में किसकी सरकार, जानिए 1919 से इस ग्राउंड की कहानी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला