पश्चिम बंगाल ने राज्य का दौरा करने वाले केंद्रीय दलों को सहयोग का आश्वासन दिया, कहा, मदद न करने की बात झूठ

पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र को आश्वस्त किया कि वह लॉकडाउन से संबंधित उसके सभी आदेशों का पालन करेगी और उसने राज्य में जमीनी हालात का आकलन करने के लिए आने वाली केंद्रीय टीमों को पूरा सहयोग देने का भी भरोसा दिलाया।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 22, 2020 1:34 PM IST

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र को आश्वस्त किया कि वह लॉकडाउन से संबंधित उसके सभी आदेशों का पालन करेगी और उसने राज्य में जमीनी हालात का आकलन करने के लिए आने वाली केंद्रीय टीमों को पूरा सहयोग देने का भी भरोसा दिलाया।

यह सच नहीं कि कंद्रीय दलों का सहयोग नहीं किया
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को लिखे पत्र में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने कहा, यह सच नहीं है कि राज्य सरकार ने दो अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दलों (आईएमसीटी) को कोई सहयोग नहीं दिया। उन्होंने एक टीम के साथ दो बैठकें की थी और दूसरी के साथ संपर्क में थे।

आदेशों को लागू किया जाएगा
राज्य के मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह सचिव से कहा, मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि माननीय उच्चतम न्यायालय के साथ-साथ आपदा प्रबंधन कानून के तहत जारी केंद्र सरकार के आदेशों को लागू किया जाएगा।

पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट
उत्तर 24 परगना के बदुरिया में लॉकडाउन के बीच राशन सामग्री बांटने को लेकर स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हुई। उत्तर 24 परगना के बदुरिया में लॉकडाउन  के बीच राशन सामग्री के अनुचित वितरण का विरोध कर रहे थे। 

पश्चिम बंगाल में 272 केस, 15 की मौत
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 274 सक्रिय मामले हैं, वायरस से अब तक 15 मौतें हुई हैं। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बताया, पश्चिम बंगाल में देश की जनसंख्या का 7% हिस्सा है। कल तक हमारी टेस्टिंग स्पीड की औसत राष्ट्रीय औसत का लगभग 25-30% था। इसका मतलब है कि हमारे यहां टेस्टिंग बहुत कम हो रही है, हमें इसे बढ़ाने की आवश्यकता है। 

Share this article
click me!