पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा: मोमिनपुर में सांप्रदायिक तनाव, BJP बोली-ममता से नहीं संभल रहा बंगाल

Published : Oct 10, 2022, 07:04 PM IST
पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा: मोमिनपुर में सांप्रदायिक तनाव, BJP बोली-ममता से नहीं संभल रहा बंगाल

सार

विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) जैसे बलों को तैनात करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, कानून और व्यवस्था को नियंत्रित करने में असमर्थ है।

Violence in West Bengal's Mominpur: पश्चिम बंगाल एक बार फिर हिंसा की चपेट में है। राज्य के मोमिनपुर क्षेत्र में रविवार को दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया। देखते ही देखते यह तनाव हिंसक हो गया। दो पक्षों में हुई हिंसा में जमकर तोड़फोड़ किया गया, पथराव हुआ। इस हिंसा ने राज्य में तनाव को फिर से बढ़ा दिया है। पुलिस ने इस हिंसा के आरोप में तीन दर्जन से अधिक लोगों को अरेस्ट किया है। उधर, हिंसाग्रस्त इलाके में जा रहे बीजेपी सहित कई अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को हिरासत में लिया गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने हिंदुओं पर हिंसा का आरोप लगाया है। 

क्या है पूरा मामला?

पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर इलाके में मिलाद उन-नबी के लिए लगाए गए धार्मिक झंडों को कथित तौर पर तोड़ दिए जाने के बाद रविवार रात को हिंसा भड़क उठी। रविवार को हिंसा बढ़ने पर देर रात बड़ी संख्या में लोगों ने एकबलपुर थाने को घेर लिया। हिंसा के बाद से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हिंसा में पुलिस उपायुक्त सौम्या रॉय सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वह एक कच्चे बम से मारा गया था और उसका इलाज चल रहा है। इलाके में हंगामा करने के आरोप में 38 लोगों को हिरासत में लिया गया। 

सुबह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सहित पांच हिरासत में...

सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हिंदुओं पर हिंसा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस की एकपक्षीय कार्रवाई के खिलाफ मौके पर जाकर लोगों से मिलने पहुंचे। लेकिन उनको रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया। सुकांत मजूमदार के साथ पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ट्विटर पर लिखा कि हिंदुओं के घरों पर हमले होने के कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने राज्य प्रशासन पर भी आरोप लगाया और कहा कि पुलिस ने हिंसा को रोकने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किए।

ममता राज में बढ़े दंगे और हिंसा

भाजपा के सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर हिंसा कराने का आरोप लगाया। ट्वीटर पर उन्होंने कहा कि उनके शासन में सांप्रदायिक दंगे आम हो गए हैं। उन्होंने 1946 के नोआखली दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग इतिहास से नहीं सीखते हैं, वे इसे दोहराने के लिए अभिशप्त हैं। उन्होंने एक ही दिन होने वाली दो घटनाओं के बीच तुलना की, जब हिंदू 'कोजागरी लक्ष्मी पूजा' या शरद पूर्णिमा मनाते हैं।

सुवेंदु अधिकारी बोले-केंद्रीय फोर्स लगाया जाए

उधर, पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) जैसे बलों को तैनात करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, कानून और व्यवस्था को नियंत्रित करने में असमर्थ है।

यह भी पढ़ें:

Swiss Bank में भारतीय अकाउंट्स की डिटेल लिस्ट मिली, स्विटजरलैंड ने 101 देशों के 34 लाख अकाउंट्स किया शेयर

देश का पहला सौर उर्जा गांव बना गुजरात का मोढेरा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

बड़े नेताओं व फेमस कमर्शियल लोकेशन्स को उड़ाने की LTTE की साजिश का पर्दाफाश, तमिलनाडु में NIA का रेड

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग