West Bengal Panchayat Election: मालदा जिले में TMC उम्मीदवार की पीट-पीटकर हत्या, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगे आरोप

Published : Jun 18, 2023, 07:20 AM ISTUpdated : Jun 18, 2023, 11:37 AM IST
West Bengal Panchayat Polls

सार

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पंचायत चुनाव (West Bengal Panchayat Election) में टीएमसी के प्रत्याशी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव (West Bengal Panchayat Election) हो रहे हैं। इस बीच हिंसा की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं। इसी क्रम में शनिवार को TMC (Trinamool Congress) के एक प्रत्याशी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लगा है। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है।

घटना मालदा जिले के कालियाचक में घटी। यहां अज्ञात उपद्रवियों ने TMC उम्मीदवार की हत्या की। मृतक के परिवार ने स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर हत्या का आरोप लगाया है। मालदा पुलिस ने कहा है कि 48 साल के एक आरोपी अब्दुल मन्नान को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान मुस्तफा शेख के रूप में हुई है। वह घर लौट रहे थे तभी उनपर हमला हुआ। स्थानीय अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

टीएमसी विधायक का आरोप पूर्व टीएमसी कार्यकर्ता ने की हत्या

इलाके का दौरा करने वाली टीएमसी विधायक शबीना यास्मीन ने कहा कि मुस्तफा शेख की पत्नी सुजापुर की पंचायत प्रधान थीं। विधायक ने आरोप लगाया कि मुस्तफा पर हमला करने वाले पूर्व टीएमसी कार्यकर्ता थे। पंचायत चुनावों में टिकट नहीं दिए जाने से वे कांग्रेस में शामिल हो गए।

दूसरी ओर जिला कांग्रेस नेतृत्व ने टीएमसी के आरोपों का खंडन किया है। एक कांग्रेसी नेता ने कहा कि हमपर लगाए जा रहे आरोप आधारहीन हैं। हत्या टीएमसी में अंदरूनी कलह के चलते हुई है। हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है।

कूचबिहार में बीजेपी उम्मीदवार के रिश्तेदार की हत्या

कूचबिहार के दिनहाटा में एक बीजेपी प्रत्याशी के रिश्तेदार की हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान संभू दास के रूप में हुई है। उसे शनिवार देर रात कुछ बदमाशों ने बुलाया था। इसके बाद उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। परिवार ने टीएमसी के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

दक्षिण 24 परगना जिले में हुई हिंसा में मारे गए थे दो लोग

दरअसल, मालदा मुस्लिम बहुल जिला है। यहां कांग्रेस की अच्छी पकड़ है। दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान टीएमसी और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे। इस हिंसा में दो लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद मालदा में हिंसा की घटना हुई है। उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में एक माकपा कार्यकर्ता की हत्या की गई थी।

आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। इससे पहले नामांकन दाखिल करने को लेकर व्यापक हिंसा में राज्य के विभिन्न हिस्सों में कम से कम छह लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हो गए।

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला