वेश्यावृत्ति रैकेट चलाने वाले सब्यसाची घोष को पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया अरेस्ट, बीजेपी ने कहा-किसी तरह का संबंध नहीं

अरेस्ट सब्यसाची घोष के साथ बीजेपी ने किसी प्रकार के संबंध से इनकार कर दिया है।

Dheerendra Gopal | Published : Feb 23, 2024 1:48 PM IST / Updated: Feb 23 2024, 07:40 PM IST

BJP and Sabyasachi Gosh association: पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा में वेश्यावृत्ति रैकेट चलाने के आरोप में सब्यसाची घोष को अरेस्ट किया है। पुलिस ने दावा किया है कि अरेस्ट किया गया सब्यसाची घोष बीजेपी का नेता है। पुलिस के दावे के बाद बीजेपी ने बयान जारी कर सब्यसाची घोष के साथ बीजेपी ने किसी प्रकार के संबंध से इनकार कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने ममता बनर्जी के इशारे पर संदेशखाली की घटना से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे आरोप लगाए हैं।

बीजेपी ने किया संबंध से इनकार

Latest Videos

हावड़ा बीजेपी के अध्यक्ष ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि यह हमारे ध्यान में आया है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा में वेश्यावृत्ति रैकेट चलाने के आरोप में एक सब्यसाची घोष को गिरफ्तार किया है और उसका दावा है कि वह एक भाजपा नेता है। पश्चिम बंगाल बीजेपी ने आरोपियों से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया है। हम रिकॉर्ड में रखना चाहते हैं कि सब्यसाची घोष के पास पार्टी में कोई पद नहीं है। बीजेपी ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा ममता बनर्जी को बचाने के लिए संदेशखाली में बलात्कार और यातना के मुद्दे से ध्यान भटकाने का एक और हताश प्रयास है। पश्चिम बंगाल के लोग जानना चाहते हैं कि शाहजहां शेख कहां हैं? यह एकमात्र सवाल है जिसका जवाब ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल पुलिस को देना होगा।

उधर, सब्यसाची घोष पर टीएमसी नेता और शहरी विकास एवं नगरपालिका मामलों की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य ने दावा किया कि सब्यसाची घोष बीजेपी किसान मोर्चा के हावड़ा जिला सचिव हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ किसान परेशान हैं और यहां हावड़ा किसान मोर्चा के सचिव अवैध कारोबार में शामिल हो गए हैं। वे हमसे सबूत मांगते रहते हैं लेकिन भाजपा के लोग इसके खिलाफ कदम उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

बनारस में राहुल गांधी पर पीएम मोदी ने बोला हमला, बोले-जो खुद होश में नहीं वह हमारे यूपी के युवाओं को कह रहा नशेड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

4000 कमाने वाला बिहारी युवा कैसे बना 100 करोड़ का मालिक । Ashutosh Pratihast
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?