सार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार ने यूपी के विकास को रोक रखा था लेकिन अब यहां विकास हो रहा है। यूपी बदल रहा है लेकिन विपक्ष को यह नया रूप पसंद नहीं आ रहा है।
PM Modi slams opposition in Varanasi: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले बनारस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार ने यूपी के विकास को रोक रखा था लेकिन अब यहां विकास हो रहा है। यूपी बदल रहा है लेकिन विपक्ष को यह नया रूप पसंद नहीं आ रहा है। यह लोग अब यूपी के, मेरे काशी के बच्चों पर अपना फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे हैं। यूपी का नौजवान तो अब विकसित यूपी बनाने में जुटा हुआ है।
जो खुद होश में नहीं वह यूपी के युवाओं को कह रहा नशेड़ी: पीएम
पीएम ने राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज काशी की धरती पर आकर काशी और यूपी के युवाओं को नशेड़ी कह रहे हैं। जिनके अपने होश ठिकाने नहीं, वे मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरे परिवारवादियों यूपी का भविष्य अब यहां के युवा बदल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी को गाली देते देते इन लोगों ने दो दशक बीता दिए लेकिन अब ईश्वर रूपी जनता जनार्दन पर, यूपी के नौजवानों पर ही ये लोग अपनी फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी का नौजवान तो विकसित यूपी बनाने में लगा हुआ है लेकिन यह सब इनको पसंद नहीं।
राहुल गांधी ने युवाओं को बताया था नशेड़ी
बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर यूपी में पहुंचे राहुल गांधी ने बीते 20 जनवरी को राज्य के युवाओं को मुद्दों के प्रति लापरवाह बताते हुए मोबाइल एडिक्शन व नशा में डूबे रहने का आरोप लगाते हुए लताड़ा था। राहुल गांधी ने युवाओं को नशे में डूबा हुआ और सड़कों पर झूमते रहने का दावा करते हुए कोसा था। राहुल गांधी ने कहा, "वाराणसी में मैंने कुछ युवाओं को नशे में धुत होकर सड़कों पर लेटे हुए और रात में नाचते हुए देखा। यूपी का भविष्य नशे में है।"
यह भी पढ़ें:
संदेशखाली पहुंची मानवाधिकार आयोग की टीम, यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं से करेगी मुलाकात