इस बार मौत को चकमा नहीं दे सकी तेलंगाना की युवा विधायक नंदिता, दस दिनों में दूसरी बार भीषण एक्सीडेंट

तेलंगाना की युवा विधायक लस्या नंदिता की शुक्रवार को रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। दस दिन पहले भी नंदिता का एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ था लेकिन उसमें वह बाल-बाल बच गई।

हैदराबाद: तेलंगाना की युवा विधायक लस्या नंदिता की शुक्रवार को रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। दस दिन पहले भी नंदिता का एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ था लेकिन उसमें वह बाल-बाल बच गई। आज हुए एक्सीडेंट में विधायक नंदिता की एसयूवी एक डिवाइडर से टकरा गई। घटना हैदराबाद की है। उनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।

दस दिन पहले नशेड़ी ड्राइवर ने मार दी थी टक्कर

Latest Videos

करीब दस दिन पहले ही विधायक लस्या नंदिता की गाड़ी को नरकटपल्ली में एक एक्सीडेंट हुआ था। वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंता रेड्डी के एक कार्यक्रम से लौट रहीं थीं कि नशे में धुत एक ड्राइवर ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि, उस एक्सीडेंट में नंदिता को मामूली चोटें आई जबकि एक होमगार्ड की मौत हो गई थी।

लेकिन इस बार नहीं बच सकी नंदिता...

शुक्रवार को विधायक लस्या नंदिता अपनी मारुति XL6 गाड़ी से जा रही थीं। सुबह करीब साढ़े पांच बजे हैदराबाद में आउटर रिंग रोड पर ड्राइवर अनियंत्रित होकर गाड़ी को मेटल वाले डिवाइडर से टकरा गया। इस हादसा में लस्या नंदिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ड्राइवर की हालत काफी गंभीर है। ड्राइवर का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों एक्सीडेंट्स की जांच शुरू कर दी है।

पहली बार विधायक बनीं थीं नंदिता

तेलंगाना में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में बीआरएस के टिकट पर लस्या नंदिता पहली बार सिकंदराबाद कैंट (एससी) सीट से विधायक बनीं थीं। 37 वर्षीय नंदिता करीब एक दशक पहले ही राजनीति में आईं। 1986 में हैदराबाद में जन्मीं लस्या नंदिता, कवाडीगुडा से पार्षद रह चुकी हैं। 2023 में उनको विधानसभा का टिकट मिला और विजयी हो गईं।

राज्य के नेताओं ने शोक जताया

नंदिता की मौत पर तेलंगाना के सीएम रेवंता रेड्डी, बीआरएस चीफ व पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव, बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी सहित तमाम नेताओं ने युवा विधायक की मौत पर शोक जताया है। सीएम रेवंता रेड्डी ने नंदिता के परिवार से करीबी संबंध होने की बात कहते हुए कहा कि नंदिता के पिता जी सयाना के साथ उनका काफी अच्छा संबंध रहा है। एक साल पहले ही उनके पिता का निधन हुआ और अब नंदिता की अचानक मौत काफी दु:खदायी है।

यह भी पढ़ें:

बनारस में राहुल गांधी पर पीएम मोदी ने बोला हमला, बोले-जो खुद होश में नहीं वह हमारे यूपी के युवाओं को कह रहा नशेड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच