क्या है Mastodon, जो बन सकता है ट्विटर का विकल्प; इसके बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने जबसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदा है, तभी से इसमें उथल-पुथल मची हुई है। ट्विटर में हुई उठापटक के बीच Mastodon नाम से एक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस वक्त चर्चा में है। यहां तक कि कई ट्विटर यूजर अब इसे ज्वॉइन कर रहे हैं।

What is Mastodon: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने जबसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदा है, तभी से इसमें उथल-पुथल मची हुई है। ट्विटर में सबसे पहले भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल को हटाया गया और फिर एक के बाद एक कई बड़े अधिकारियों की छुट्टी कर दी गई। इसके बाद से ही कई इंटरनेशनल हस्तियों ने खुद ट्विटर छोड़ने का फैसला किया, जिनमें हॉलीवुड सेलिब्रिटी अंबर हर्ड, गीगी हदीद और स्टीफन किंग जैसी हस्तियां शामिल हैं। ट्विटर में हुई उठापटक के बीच Mastodon नाम से एक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस वक्त चर्चा में है। यहां तक कि कई ट्विटर यूजर अब इसे ज्वॉइन कर रहे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या आने वाले समय में Mastodon ट्विटर का विकल्प बनेगा। आइए जानते हैं क्या है मस्टोडोन?

क्या है Mastodon?
Mastodon एक छोटा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे ट्विटर की तर्ज पर ही बनाया गया है। हालांकि, इसे ट्विटर, इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) की तरह कोई एक कंपनी कंट्रोल नहीं करती बल्कि कई अलग-अलग ग्रुप और इंडिविजुअल्स चलाते हैं। यह एक तरह से क्राउडफंडिंग सपोर्टेड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यह एक फ्री सर्विस है और इसमें कोई एडवर्टाइजमेंट भी नहीं है। 

Latest Videos

किसने बनाया Mastodon?
Mastodon का आइडिया सबसे पहले Eugen Rochko के दिमाग में आया था और उन्होंने ही इसे डेवलप किया है। Eugen Rochko एक जर्मन सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं, जिनका जन्म रूसी मूल के एक यहूदी परिवार में हुआ था। वे 11 साल की उम्र में जर्मनी आ गए और यहां के जेना स्कूल से पढ़ाई की। रोचको ने जेना की फ्रेडरिक-शिलर यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई की है। उन्होंने 2016 में Mastodon सॉफ्टवेयर लॉन्च किया।

कैसे काम करता है Mastodon?
Mastodon भी ट्विटर की तरह ही काम करता है। मतलब इसके जरिये यूजर्स किसी दूसरे यूजर को टैग कर सकते हैं। अपनी चीजें शेयर कर सकते हैं। यहां तक कि दूसरे अकाउंट्स को फॉलो भी कर सकते हैं। 

एक हफ्ते में जुड़े इतने लाख यूजर्स?
ट्विटर में हुए बदलावों के बाद Mastodon को एक बेहतरीन विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। यही वजह है कि पिछले एक हफ्ते में इस प्लेटफॉर्म से करीब 2 लाख यूजर्स जुड़े हैं। Mastodon को डेवलप करने वाले Eugen Rochko का कहना है कि 27 अक्टूबर से अब तक इस प्लेटफॉर्म से 2,30,000 यूजर्स जुड़ चुके हैं। वहीं इसके साढ़े 6 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।   

कौन-कौन जुड़े Mastodon से?
बेशक Mastodon अभी ट्विटर जितना बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  नहीं है, लेकिन ट्विटर में हुए बदलाव के बाद इसका नेटवर्क अब तक के सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच गया है। हाल में एक्टर और कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन के अलावा जर्नलिस्ट मॉली जोंग फास्ट ने भी इसे ज्वॉइन किया है। 

ये भी देखें : 

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Koo ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड, इतने दिनों में जोड़ डाले 15 मिलियन यूजर

US, UK समेत 5 देशों में ट्विटर के ब्लू टिक के लिए देना होगा 655 रुपए, जल्द होगी भारत में कीमत की घोषणा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara