क्या है पीएम मोदी के लिए पहले गांव की परिभाषा? 5G से लेकर 6G तक...यह है प्रधानमंत्री की प्लानिंग

पीएम मोदी ने लालकिला पर 77वें स्वतंत्रता दिवस का संबोधन किया। इस दौरान भारत की सीमावर्ती गांवों के 600 ग्राम प्रधान भी पीएम के आमंत्रण पर दिल्ली पहुंचे थे। पीएम सीमावर्ती गांवों को लेकर बड़ी बात कही है।

Manoj Kumar | Published : Aug 15, 2023 8:24 AM IST / Updated: Aug 15 2023, 02:10 PM IST

PM Modi Red Fort Speech. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से सीमावर्ती गांवों को लेकर जो बातें कहीं हैं, वह उन गांव वालों के लिए गौरव का विषय है। पीएम मोदी ने विशेष प्रयोजन के लिए भारत की सीमाओं पर बसे 600 गांवों के प्रधानों को भी लालकिला कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था। प्रधानों ने पीएम मोदी की सीमावर्ती गांवों को लेकर बात सुनी तो उनका भी सीना गर्व से चौड़ा हो गया। आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने सीमावर्ती गांवों को लेकर क्या कहा?

अब सीमा के गांव आखिरी नहीं भारत के पहले गांव होंगे

पीएम मोदी ने देश के बॉर्डर विलेज के लिए बाइब्रेंट वार्डर विलेज का नया नारा दिया। उन्होंने कहा कि पूरब दिशा के बॉर्डर वाले गांवों में सूरज की पहली किरण पड़ती है। इसलिए उन गांवों को अब देश का आखिरी गांव नहीं बल्कि देश का पहला गांव कहा जाएगा। पीएम मोदी ने सीमावर्ती गांवों के 600 प्रधानों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि ये प्रधान दूर-दराज के गांवों से दिल्ली तक आएं और अब वे गांव भारत के पहले गांव कहे जाएंगे। पीएम मोदी ने सीमावर्ती गांवों की बड़ी भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

क्या है पीएम मोदी का 5जी-6जी नेटवर्क प्लान

पीएम मोदी ने देश में 5जी नेटवर्क प्लान को लेकर कहा कि 5 जी को रोलआउट किया गया है और यह देश के 700 जिलों तक पहुंच चुका है। अब हम 6जी की भी तैयारी हो रही है। 6जी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित कर दिया गया है। वहीं पीएम ने कहा कि 18 हजार गांवों तक बिजली पहुंचाने से लेकर बेटियों को शौचालय, महिलाओं के लिए जनधन खाते खोलना आम लोगों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

मोदी जो कहता है वह करता है

पीएम मोदी ने कहा कि मैं बार-बार कहता हूं कि जिस प्रोजेक्ट का शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं। हमने रिन्योबल एनर्जी 2030 के टार्गेट को 2022 में ही पूरा कर दिया। 500 बिलियन डॉलर एक्सपोर्ट का काम समय से पहले पूरा हुआ। 25 साल से नई संसद की चर्चा हो रही थी यह काम भी मोदी ने समय से पहले करके दे दिया। यह नया भारत है। यह भारत न रुकता है, न थकता है, न हांफता है न हारता है।

यह भी पढ़ें

मित्रों-भाईयों और बहनों से लेकर 'मेरे प्यारे परिवारजनों तक'...जानें क्यों पीएम मोदी ने इस बार बदल दी भाषण की टैगलाइन?

 

 

Share this article
click me!