चलता-चलाता कालचक्र, अमृतकाल का भालचक्र..., पीएम मोदी की कविता सुन रक्षा मंत्री समेत सभी लोगों ने बजाई ताली

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर लाल किला से भाषण देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक कविता भी सुनाई। कविता सुनकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी लोगों ने ताली बजाई।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किला से देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने अमृतकाल की बात की और कहा कि देश को 2047 तक विकसित बनाना है। पीएम ने कहा कि अगले पांच साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक कविता भी सुनाई। कविता सुनकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी लोगों ने ताली बजाई। पीएम मोदी ने कहा, "आज मैं अमृतकाल में आपसे बात कर रहा हूं। यह अमृतकाल का पहला वर्ष है। मैं आपको पूरे विश्वास से कहना चाहता हूं..

Latest Videos

चलता-चलाता कालचक्र
अमृतकाल का भालचक्र
सबके सपने-अपने सपने
पनपे सपने सारे
धीर चले, वीर चले, चले युवा हमारे
नीति सही, रीति नई, गति सही, राह नई
चुनौ चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम

 

 

पीएम बोले- महिलाओं के नेतृत्व में हो रहा विकास

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिलाओं के नेतृत्व में देश में विकास हो रहा है। पीएम ने वादा किया कि देश अगले पांच वर्षों में दुनिया की टॉप तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। वे मध्यम वर्ग की ताकत बने हैं।

यह भी पढ़ें- Independence Day: लाल किला से बोले पीएम मोदी- मणिपुर में सुधर रही स्थिति, पूरा देश खड़ा है साथ

पीएम ने महिला स्वयं सहायता समूहों के योगदान की सराहना की और कहा कि उनका सपना दो करोड़ 'लखपति दीदी' बनाना है। आज 10 करोड़ महिलाएं महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं। पीएम ने कहा कि एक चीज जो देश को आगे ले जाएगी वह है महिला नेतृत्व वाला विकास।

यह भी पढ़ें- क्या है विश्वकर्मा योजना? जिससे सोनार-राजमिस्त्री, कपड़ा धोने वाले, बाल काटने वालों को लाभ, विश्वकर्मा जयंती पर होगी लांचिंग

पीएम ने कहा कि आज, हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत में नागरिक उड्डयन में सबसे अधिक पायलट हैं। महिला वैज्ञानिक चंद्रयान मिशन का नेतृत्व कर रही हैं। जी20 देश भी महिला नेतृत्व वाले विकास के महत्व को पहचान रहे हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'