सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर देशवासियों को अपने संबोधन में मणिपुर में हिंसा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में कुछ दिनों से शांति है। शांति से ही समस्याओं के समाधान का रास्ता निकलेगा।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह को संबोधित करते हुए लाल किले से मणिपुर की बात की। उन्होंने कहा कि पूरा देश मणिपुर के साथ है। वहां स्थिति सुधर रही है।
पीएम मोदी ने कहा, "मेरे प्यारे परिवारजनों पिछले कुछ सप्ताह में पूर्वोत्तर विशेषकर मणिपुर में और हिन्दुस्तान के कुछ अन्य भागों में जो हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा। मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के लोगों के साथ है। मणिपुर के लोगों ने पिछले कुछ दिनों से शांति बना रखी है, शांति के उस पर्व को आगे बढ़ाएं। शांति से ही समाधान का रास्ता निकलेगा। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर उन समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास कर रही है और करती रहेगी।"
जातीय हिंसा की आग में जल रहा है मणिपुर
गौरतलब है कि मणिपुर तीन महीने से अधिक समय से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच हिंसा हो रही है। हिंसा की आग हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद 3 मई को निकाली गई आदिवासी एकता रैली के बाद फैली है। हिंसा में 170 से अधिक लोग मारे गए हैं। हजारों घरों को जला दिया गया है। राज्य में शांति स्थापित करने के लिए सेना की तैनाती है।
यह भी पढ़ें- मोदी के संबोधन की 20 बड़ी बातें: PM ने 140 करोड़ देशवासियों को बताई 3 बुराई, कहा- इससे लड़ना है...
यह भी पढ़ें- SME से लेकर 1 रैंक 1 पेंशन तक...लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों को दिया 10 साल का हिसाब